रियलमी कॉइन्स बोनैन्ज़ा सेल (Realme Coins Bonaza Sale) का आज (4 दिसंबर) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक स्मार्टफोन से लेकर रियलमी के गैजेट्स को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं ग्राहक प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए कॉइन भी यूज़ कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी कॉइन्स एक लॉयलटी प्रोग्राम है, जिससे रियलमी यूज़र्स अडिशनल ऑफर्स का फायदा पा सकते हैं. बात करें सेल में मिलने वाले बेस्ट फोन ऑफर की तो ग्राहक रियलमी के पॉपुलर फोन रियलमी 6 प्रो को सस्ते दाम में लाया जा सकता है.
रियलमी.कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक सेल में रियलमी को 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 6GB+64GB की है. खास बात ये है कि फोन की खरीद पर 900 रुपये तक की बचत की जा सकती है. साथ ही इसे खरीदने के लिए 90,000 कॉइन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
रियलमी 6 Pro के फीचर्स
Realme 6 Pro की में 6.6 इंच का डुअल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6% है. फोन में 90Hz अल्ट्रा स्मूद डिस्प्ले दिया गया है. फोन के डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. Realme 6 Pro में क्वॉलकॉम स्नैड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप है. बैक में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-ऐंगल लेंस, 20X हाइब्रिड जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और मैक्रो लेंस मौजूद है.
फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है. ग्राहक Realme 6 Pro को लाइटनिंग ब्लू, लाइटनिंग ऑरेंज कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
पावर के लिए फोन में 4,300 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W के फ्लैश चार्जर के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि फोन 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Realme
Just months after the fall of President Bashar al-Assad, Syria has been rocked by an eruption of violence. Coastal towns… Read More
Havana CNN — Cuba’s power grid collapsed Friday night, triggering a nationwide power outage and plunging its more than 10… Read More
Despite high tensions between the Trump administration and some of America’s closest allies over tariffs and Ukraine, foreign ministers from… Read More
UN report finds systemic sexual and gender-based violence against Palestinians.A United Nations investigation concludes Israel has carried out genocidal acts… Read More
Finnish court sentences Russian fighter to life imprisonment for war crimes against Ukrainian soldiers in 2014.A Russian national has been… Read More
In a scenario once considered unthinkable for a head of state who presided over the public and brutal killings of… Read More
This website uses cookies.