Mobile

जानें New Redmi Note 9 और Note 9 प्रो 5G की प्राइस & स्पेसिफिकेशन

Redmi ने Note 9 & Note 9 Pro 5G सीरीज से मार्किट में जट रेंज फ़ोन में अपनी पकड़ को और मजबूत किया है। यह फोन MediaTek 800U और Snapdragon 750 प्रॉसेसर और 60Hz, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स से लेस है। जाने दोनों फ़ोन्स की प्राइस के बारे में…

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी बहुचर्चित Redmi Note 9 सीरीज को अपग्रेड करते हुए इसे 5G में लॉंच कर दिया है। इस सीरीज को चाइना में लांच किया गया है। रेडमी की इस सीरीज में दो फोन्स शामिल है, जिसमे पहला फ़ोन रेडमी नोट 9 और दूसरा नोट प्रो है। इन दोनों ही फ़ोन में आपको बेहतरीन प्रोसेसर कैमरा क्वालिटी के साथ हाई रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। यह दोनों फ़ोन पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते है। रेडमी नोट 9 में 6.53-इंच फुल HD+IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। अगर बात करे प्रोसेसर की तो रेडमी के नोट 9 में मीडियाटेक 800U प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के बेस वैरियंट के साथ आता है।

वही हम बात करे इस सीरीज के दूसरे फ़ोन रेडमी नोट 9 प्रो की तो नोट 9 प्रो में 6.67- इंच HD+IPS डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz के हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रेडमी नोट 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 750G प्रोसेसर दिया गया है, जो बहुत ही पॉवरफुल प्रोसेसर माना जाता है। यह फ़ोन गेमर्स के लिए काफी अच्छा फ़ोन है। इस फ़ोन की एक और बड़ी विशेषता है, वो है इसका कैमरा ।  इस फ़ोन में आपको 108 मेगापिक्सल मैन सेंसर दिया गया है। यह दोनों ही फ़ोन MIUI 12 पर बेस्ड है। 

रेडमी नोट 9 सीरीज के इंडियन मार्केट में आने की बात करे तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है की रेडमी का यह फ़ोन आपको Xiaomi Mi 10i और Xiaomi Mi 10 के नाम से नई साल की शुरुआत में देखने को मिल सकता है। 

Redmi Note 9 5G Features

रेडमी नोट 9 5G में 6.53-इंच का फुल FHD+IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x 2400 पिक्सल के साथ आता है। इसमें 19.5:9 एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो और 395 स्क्रीन पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले में पंच होल कैमरा डिजाइन के साथ 60Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है। 

प्रोसेसर की बात करे तो रेडमी के इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 800U (7nm) प्रोसेसर दिया गया है, जो एक अच्छा प्रोसेसर है। इस फ़ोन में आपको 6GB, 8GB RAM और 128GB, 256GB स्टोरेज के वैरियंट मिल जाते है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

रेडमी नोट 9 5G में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकण्ड्री 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। इसी के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सेल का पंच होल कैमरा दिया गया है, जो f/2.3 अपर्चर के साथ आता है। इस फ़ोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, और 30fps तक की स्लो वीडियो रिकॉर्डिंग कर पायेंगे।

इस फ़ोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन चार्ज होने में करीब दो घंटे के आस-पास का टाइम लेता है। रेडमी नोट 9 5G Android 10 पर बेस्ड है और यह फ़ोन MIUI 12 पर चलता है। सेक्युरिटी के लिए इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंटफ दिया गया है।

Redmi Note 9 5G Price

रेडमी नोट 9 5G को तीन वैरियंट में पेश किया है, जिसमे पहला 6GB + 128GB  स्टोरेज वैरियंट Rs. 1,299 RMB (चाइनीज करेंसी) जो इंडिया में लगभग Rs. 14,600. है और इसेक 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की प्राइस Rs. 1,499 RMB (चाइनीज करेंसी) लगभग Rs. 16,000. राखी गयी है। इसके 8GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत Rs. 1,416 RMB यानि लगभग Rs. 19,000 में बेचा जा रहा है। यह फ़ोन ग्रे, ग्रीन, वायलेट कलर में लॉंच किया गया है, इस फ़ोन का वेट 199 ग्राम है। 

Redmi Note 9 Pro 5G Features

रेडमी नोट 9 प्रो 5G में 6.67-इंच  फुल FHD +IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x 2400 पिक्सल के साथ आता है। इसमें 20.9% एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो और 395 स्क्रीन पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले में पंच होल कैमरा डिजाइन के साथ 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है। 

प्रोसेसर की बात करे रेडमी के इस फ़ोन में 1.8Ghz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 750G (8nm) प्रोसेसर दिया गया है, जो एक गेमिंग प्रोसेसर है और 619 GPU के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको 8GB, 12GB RAM और 128GB, 256GB स्टोरेज के वैरियंट मिल जाते है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

रेडमी नोट 9 प्रो 5G में 108- मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। सेकण्ड्री 8- मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के दिया गया है। इसी के साथ और 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16- मेगापिक्सेल का पंच होल कैमरा दिया गया है। 

इस फ़ोन में 4,820mAh  की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन 1 से 1.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। रेडमी नोट 9 प्रो 5G Android 10 पर बेस्ड है और यह फ़ोन MIUI 12 पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंटफ दिया गया है। यह फ़ोन ग्रे, ब्लू, रेड मिंट कलर में लॉंच किया गया है, फ़ोन का वेट 215 ग्राम है।

Redmi Note 9 Pro 5G Price

रेडमी नोट 9 प्रो 5G को तीन वैरियंट में पेश किया है, जिसमे पहला 6GB + 128GB  स्टोरेज वैरियंट Rs. 1,599 RMB (चाइनीज करेंसी) जो इंडिया में लगभग Rs. 17,960. है और इसेक 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट की प्राइस Rs. 1,799 RMB (चाइनीज करेंसी) लगभग Rs. 20,210. रखी गयी है। इसका जो 8GB + 256 GB स्टोरेज वैरियंट है उसकी कीमत Rs. 1,999 RMB यानि लगभग Rs. 22,450 में बेचा जा रहा है।

Redmi Note 9 4G/ Redmi 9 Power Features

रेडमी नोट 9 5G में 6.53-इंच  फुल FHD +IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2400 पिक्सल के साथ आता है। इसमें  19.5.9 एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो और 395 स्क्रीन पिक्सल डेंसिटी मिलती है। इसके अलावा प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले में पंच होल कैमरा डिजाइन के साथ 60Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है। 

प्रोसेसर की बात करे तो रेडमी के इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 662 प्रोसेसर दिया गया है, इसमें 610 GPU दिया गया है। यह फ़ोन डे टू डे लाइफ के लिए काफी अच्छा प्रोसेसर है, नार्मल यूजर इससे अच्छा बैटरी बैकअप और बढ़िया परफॉरमेंस का आनंद उठा सकते है। इस फ़ोन में आपको 6GB, 8GB RAM और 128GB, 56GB स्टोरेज के वैरियंट मिल जाते है। स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

रेडमी नोट 9 5G में 48- मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा 120- डिग्री सुपर वाइड एंगल लेंस मिलता है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेकण्ड्री 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस f/2.2 अपर्चर के दिया गया है। इसी के साथ और 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का पंच होल कैमरा दिया गया है, जो f/2.3 अपर्चर के साथ आता है। 

इस फ़ोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फ़ोन चार्ज होने में करीब दो घंटे के आस- पास का टाइम लेता है। रेडमी नोट 9 5G Android 10 पर बेस्ड है और यह फ़ोन MIUI 12 पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फ़ोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया गया है। यह फ़ोन इंडिया में रेडमी नोट 9 पावर का नाम से लॉंच किया जा चुका है। यह फ़ोन ब्लैक, ब्लू, लेक एंड ऑटोमन कलर में लॉंच किया गया है, जिसका कुल वेट 198 ग्राम है। 

रेडमी नोट 9 4G की प्राइस रु. 999 RMB (चाइनीज करेंसी) इंडियन रूपीस में लगभग रु. 11,220. की शुरुआती कीमत पर लांच किया गया है। और रेडमी के एक और न्यू स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर के 4GB रेम और 64GB स्टोरेज वैरियंट को रु. 10,999. में लॉंच किया गया है।  

गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Recent Posts

Can Colombia’s talks with the Comuneros del Sur help achieve ‘total peace’? | Conflict News

For Gómez-Suárez, if Colombia’s conflict is regional, then the solution should be too. He draws a contrast between his approach… Read More

58 minutes ago

Inside Italy’s designer bag sweatshops | Fashion Industry

101 East goes undercover in Italy to expose the sweatshops making bags for some of the world’s leading luxury brands.The… Read More

11 hours ago

John Prescott, former UK deputy prime minister, has died, his family says

CNN  —  John Prescott, a former British deputy prime minister in Tony Blair’s Labour government, has died, his family said… Read More

16 hours ago

Civilian unlawfully embedded with IDF killed by Hezbollah in Lebanon – Israel News

An Israeli civilian who was brought into a southern Lebanese warzone was killed by enemy fire Wednesday, Binyamin Regional… Read More

1 day ago

What does the change in Russia’s nuclear policy mean for global security? | Russia-Ukraine war

President Vladimir Putin paves the way for broader use of atomic weapons.President Vladimir Putin has updated Russia’s nuclear doctrine. Now,… Read More

1 day ago

Thousands in Greece strike to protest soaring living costs | Protests News

Thousands of people have taken to the streets in Athens and other Greek cities as a 24-hour general strike to… Read More

1 day ago

This website uses cookies.