Mobile

Samsung Galaxy M51 7000mAh बैटरी वाला फ़ोन New प्राइस रु. 22,999. में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M51 7000mAh की बड़ी बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ आया है। जानिये और क्या है ख़ास…

साऊथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी M51 को 31 अगस्त 2020 को लॉंच किया गया था। यह स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला इंडिया का यह पहला बजट रेंज फ़ोन है। सैमसंग ने अपनी M सीरीज के स्मार्टफोंस से बड़ी बैटरी वाले फ़ोन्स इंडिया में लॉंच किये थे, जिसके बाद बड़ी बैटरी वाले फ़ोन्स के बीच में काफी टक्कर देखने को मिली है।

लेकिन अभी तक आपको सैमसंग के स्मार्टफोन्स में 6,000mAh की बैटरी मिल रही थी, जो बाकी फ़ोन के मुकाबले में भी ज्यादा पावरफुल बैटरी है और अब कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए M51 को 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। यह फ़ोन करीब 2.00 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इसे एक बहुत ही दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ लॉंच किया है। सैमसंग के इस फ़ोन में 6.67- इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 64- मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 32- मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर की बात करे तो Samsung Galaxy M51 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है, ये काफी फ़ास्ट प्रोसेसर है, जो एप्स को तेजी से ओपन करता है। यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग के लिए भी काफी अच्छा है। इसमें आप गेमिंग वगेरा बड़ी आसानी से हाई सेटिंग्स पर खेल पाएंगे। सैमसंग का ये फ़ोन एंड्रॉइड 10 पर बेस्ड है। इस फ़ोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Amazon.in से रु. 22,999. में खरीदा जा सकता है।

डिस्प्ले :-6.7- इंच सुपर अमोलेड
प्रोसेसर :-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
रियर कैमरा :-64-ंMP + 12-MP + 5-MP + 5-MP
फ्रंट कैमरा :-32-MP
रेम :-6GB RAM
स्टोरेज :-128 ROM
बैटरी :-7000mAh
OS :-Android 10

स्पेसिफिकेशन :-

डिस्प्ले :- Samsung Galaxy M51 में 6.67- इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080 x 2400 पिक्सल के साथ आता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ और डिस्प्ले डिज़ाइन सेंट्रल पंच होल कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है। इसमें एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 393 पीपीआई दी गयी है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Samsung Galaxy M51 OS Android 10 पर चलता है और Samsung One UI 2.5 पर बेस्ड है। 

प्रोसेसर :- प्रोसेसर के बारे में बात करे तो इस फ़ोन में आपको 1.8GHz पर बेस्ड Octa-Core क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया जाता है। स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर एक 8nm (8-Nano-Meter) wala प्रोसेसर है, जिससे बैटरी खपत कम होती है और फ़ोन की बैटरी लम्बे टाइम तक चलती है। इस फ़ोन का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस वैरिएंट आता है. फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बड़ाई जा सकती है।

कैमरा :- इसमें क्वाड Rear कैमरा set-up दिया गया है , जो चार रियर के साथ आता है। इसमें आपको पहला कैमरा 64 -मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और 1/1.73 माइक्रोन पिक्सल साइज दिया गया है, दूसरा 12- मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, तीसरा कैमरा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो f/2.4 अपर्चर के साथ और फोर्थ 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 32- मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है।

इस फ़ोन में 7000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है और यह फ़ोन सुपर अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जो इस फ़ोन का प्लस पॉइंट है। इसके अलावा इसमें Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया गया है, जो एक पावरफुल प्रोसेसर है। 

बैटरी :- Samsung Galaxy M51 में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 25W fast चार्जिंग को सपोर्ट करती है, फ़ोन की बैटरी काफी लम्बे  टाइम तक आपका साथ देगी। यह फ़ोन 115 मिनिट में 100% चार्ज हो जायेगा। Samsung Galaxy M51 में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट है।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 3G, 4G LTE, डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi-802.11ac, Wi-Fi Direct, Hotspot, A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS  और USB-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट मिलता है और सारे बेसिक सेंसर दिये गए है, जैसे- एक्सेलेरोमीटर, gyro सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास शामिल है। फ़ोन का डायमेंशन 163.9 x 76.3 x 9.5 mm (ऊँचाई x चौड़ाई x मोटाई) और इसका फुल वेट 213.00 ग्राम है.

प्राइस :-  Samsung Galaxy M51 के 6GB RAM और 128GB ROM वैरिएंट की प्राइस लगभग  Rs. 22,999. की प्राइस में Amazon.in से खरीद सकते है, यह फ़ोन केलेस्टियल ब्लैक, इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में लॉंच किया गया है।

नोट :- प्राइस चेंज हो सकते हैं अमेज़न पर ऑफर्स और डील्स आने पर ।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

View Comments

    • Hello Irshad,

      Offcourse buddy, Samsung phone is really good. Especially for display. I completely agree with you.

      We will try our best to suggest you best smartphones in future.

      Please subscribe or follow on instagram, twitter or Facebook for latest news & updates.

      Thanks for the comment @Irshad... 😊

Recent Posts

China says US ‘playing with fire’ by giving Taiwan more military aid

Beijing calls on the US to stop ‘dangerous moves’ that ‘undermine peace and stability’ in the Taiwan Strait.China has warned… Read More

8 hours ago

Russia-Ukraine war: List of key events, day 1,032

Here are the key developments on the 1,032nd day of Russia’s invasion of Ukraine.Here is the situation on Sunday, December… Read More

16 hours ago

Inside the Final Days of the Assad Regime in Syria

As rebels advanced toward the Syrian capital of Damascus on Dec. 7, the staff in the hilltop Presidential Palace prepared… Read More

1 day ago

Is the US willing to take action against foreign powers fuelling Sudan war? | Sudan war

The conflict in Sudan has killed tens of thousands of people and displaced 12 million. US President Joe Biden is… Read More

1 day ago

Report ties Romanian liberals to TikTok campaign that fueled pro-Russia candidate – POLITICO

The center-right Romanian National Liberal Party paid for a campaign on TikTok that ended up favoring far-right independent candidate Călin… Read More

1 day ago

Syria and the stakes for regional powers | Syria’s War

As Syria’s new leadership takes shape, competing media narratives in Iran and Turkiye illuminate the region’s shifting geopolitical dynamics. Contributors:Dina… Read More

1 day ago

This website uses cookies.