Airtel users bad news tariff plan gets a price hike new rule from 26 november 2021 now have to pay more see list aaaq


टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल भारती एयरटेल ने प्रीपेड टैरिफ को रिवाइज़ करने का ऐलान किया है. जानकारी मिली है कि नया टैरिफ 26 नवंबर 2021 से लागू होगा. कंपनी प्लान की कीमतों को बढ़ाकर प्रति यूजर 200 रुपये के ऐवरेज रेवेन्यू के टारगेट तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. टैरिफ हाइक के बाद अब कंपनी के बेस प्लान की कीमत 79 रुपये से बढ़कर 99 रुपये हो गई है.

नए टैरिफ प्रीपेड पैक 26 नवंबर, 2021 से www. एयरटेल. in पर उपलब्ध होंगे. एंट्री लेवल टैरिफ वॉइस प्लान में 25% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अनलिमिटेड वॉयस बंडल के लिए ज्यादातर मामलों में वृद्धि लगभग 20 प्रतिशत है.

(ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर मिल रहा है 58 इंच का दमदार Smart TV, आज है ऑफर का आखिरी दिन)

एयरटेल के 79 रुपये प्लान की कीमत में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. अब ये प्लान 99 रुपये का हो गया है. प्लान में कंपनी 99 मिनट के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा भी दे रही है. प्लान में कंपनी कॉलिंग के लिए 1 पैसे प्रति सेकंड का चार्ज लेती है, और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

149 रुपये वाला प्लान भी महंगा…
एयरटेल का 149 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, और अब महंगा होने के बाद इसकी कीमत 179 रुपये हो गई है. इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को देशभर में किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड ट्रू कॉलिंग बेनिफिट दिया जा रहा है. इस प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS दिया जाता है. इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा मिलता है.

(ये भी पढ़ें- Realme से लेकर OnePlus तक, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं ये दमदार स्मार्टफोन, ज़्यादा नहीं है कीमत)

219 रुपये नहीं अब देने होंगे इतने पैसे…
इस प्लान की बढ़ोतरी के बाद 219 रुपये से बढ़कर 265 रुपये हो गई है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, और इसमें हर दिन 100 फ्री SMS मिलता है. इंटरनेट के तौर पर इसमें 1 जीबी डेटा दिया जाता है.

249 रुपये की बजाय 299 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

379 रुपये की बजाय अब 455 रुपये खर्च करने होंगे.

598 रुपये की बजाय 719 रुपये देने होंगे.

1498 रुपये से बढ़ाकर 1799 रुपये कर दिया है.

2498 रुपये के प्लान की कीमत अब 2999 रुपये हो गई है.

Tags: Airtel, Recharge, Tech news





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!