WhatsApp पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे करें सेट? ये रहा आसान तरीका…


WhatsApp पर हर कोई अपनी प्राइवेसी को लेकर सजग रहता है। हालांकि, अपनी व्हाट्सऐप चैट को प्राइवेट रखने के लिए आप क्या करते हैं? ज्यादातर लोग अपने फोन में तो लॉक लगाते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप जैसी महत्वपूर्ण ऐप को वह बिना लॉक के ही रहने देते हैं। ऐसे में उनके फोन का लॉक खोलने वाला शख्स उनके व्हाट्सऐप को आसानी से एक्सेस कर सकता है और कई जरूरी व निजी जानकारियां व्हाट्सऐप के माध्यम से हासिल कर सकता है। ऐसे में जरूरी होता है फोन लॉक के साथ-साथ आप अपने व्हाट्सऐप को भी लॉक करके रखें। व्हाट्सऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर फिंगरप्रिंट लॉक की सुविधा काफी समय पहले ही पेश कर दी थी। यदि आप नहीं जानते व्हाट्सऐप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे सेट किया जाता है, तो यह लेख आज आपकी मदद करने वाला है।
 
whatsapp fingerprintunlock main

 

WhatsApp पर यूं लगाए फिंगरप्रिंट लॉक-

स्टेप 1: सबसे पहले व्हाट्सऐप को खोलें। इसके बाद दाहिनी तरफ दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स में जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद अकाउंट > प्राइवेसी > फिंगरप्रिंट लॉक में जाएं।
स्टेप 3: अगले स्क्रीन में अनलॉक विद फिंगरप्रिंट को ऑन करें।
स्टेप 4: यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि ऐप बंद होने के कितनी देर बाद खुद-ब-खुद लॉक हो जाए, यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला है तुरंत, दूसरा है एक मिनट बाद और तीसरा विकल्प है, 30 मिनट बाद।
स्टेप 5:  इसके अलावा अब यूज़र इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि सेंडर का मैसेज नोटिफिकेशन में दिखाई दे या फिर नहीं।

आपने ऐप के खुद-ब-खुद लॉक होने का जो भी समय तय किया है, उसके बाद यदि आप ऐप खोलना चाहेंगे तो आपको ऐप अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!