Amazon app quiz november 20 2021 is a great chance for users where you can win 30 thousand rupees daily contest aaaq


Amazon App Quiz November 20, 2021: ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न (Amazon) पर डेली ऐप क्विज़ (Daily App Quiz) का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेज़न पे बैलेंस (Amazon Pay Balance) पर 30,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है. ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान (GK) और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज़ के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं. आज के क्विज के विजेता का नाम 21 नवंबर को घोषित किया जाएगा. उसे लकी ड्रा (lucky draw) के ज़रिए चुना जाएगा.

(ये भी पढ़ें- सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाले Redmi का पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले)

कैसे खेलें Quiz?
–अगर आपके फोन में Amazon App नहीं है तो क्विज़ खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा.

–डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको ये साइन इन करना होगा.

–इसके बाद ऐप ओपन करें और होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें. जहां सबसे नीचे आपको ‘Amazon Quiz’ का बैनर मिलेगा.

हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और जीतिए 30,000 Amazon Pay Balance.

सवाल 1: Pandit Jawaharlal Nehru was born on November 14th, 1889 in which Indian city?
जवाब 1: (C) Prayagraj (then Allahabad).

(ये भी पढ़ें- 30 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में आते हैं ये दमदार Laptop, लिस्ट में HP, Lenovo, Asus शामिल)

सवाल 2: In the trailer for the movie ‘Antim’ , a character played by which actor calls himself ‘Hindustan ka Bhai’?
जवाब 2: (A) Salman Khan.

सवाल 3: CVC Capital has recently won the bid for an IPL franchise that would be based in which city?
जवाब 3: (D) Ahmedabad.

सवाल 4: Which engineering company with a focus on defense and space, recently had an IPO which received a 304 times subscription?
जवाब 4: (A) Paras Defence.

सवाल 5: This is a view of which famous European city?
जवाब 5: (B) Paris.

Tags: Amazon, Quiz





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!