Google bans these 7 apps from google play store as they are stealing users data if you have any delete it now from phone aaaq


गूगल (Google) ने 7 ऐप्स में मैलवेयर पाए जाने के बाद उन्हें प्ले स्टोर से बैन कर दिया है. जोकर मैलवेयर को कैस्पर्सकी (Kaspersky) के तात्याना शिश्कोवा नामक एक मैलवेयर विश्लेषक द्वारा उजागर किया गया था. तात्याना ने पाया कि ये सात ऐप मैलवेयर जैसे ‘ट्रोजन’ जोकर (Trojan Joker) से प्रभावित थे. हाल ही में, कई स्क्वीड गेम यूजर्स को साइबर अपराधियों द्वारा मैलवेयर के साथ इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था.

ये समस्या सामने आने के बाद Google उन ऐप्स को पहले ही हटा चुका है. चिंताजनक बात ये है कि लाखों लोग इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं, और मौजूदा समय में लोग इनका इस्तेमाल अभी भी कर रहे हैं.

अगर आपके फोन में ये ऐप्स मौजूद हैं, तो अपने फोन से इन्हें हटा दें और अपना डेटा और प्राइवेसी सुरक्षित करें.

(ये भी पढ़ें-  Realme से लेकर Redmi तक, 20 हज़ार रुपये से कम कीमत में आते हैं ये धांसू 5G स्मार्टफोन, खास हैं कैमरे)

देखें 7 खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स की लिस्ट…
>>Now QRcode Scan (10,000 से ज्यादा इंस्टाल हुई है)

>>EmojiOne Keyboard (50,000 से ज्यादा इंस्टाल हुई है)

>>Battery Charging Animations Battery Wallpaper (1,000 से ज्यादा इंस्टाल हुई है)

>>Dazzling Keyboard (10 से ज्यादा इंस्टाल हुई है)

>>Volume Booster Louder Sound Equalizer (100 से ज्यादा इंस्टाल हुई है)

>>Super Hero-Effect (5,000 से ज्यादा इंस्टाल हुई है)

>>Classic Emoji Keyboard (5,000 से ज्यादा इंस्टाल हुई है).

(ये भी पढ़ें- स्लो हो गया है Laptop, तो न हों परेशान! इन Setting को बदल कर आसानी से बढ़ा सकते हैं स्पीड)

इनमें से सबसे आम मैलवेयर अटैक फेक सब्सक्रिप्शन और इन-ऐप खरीदारी के जरिए अवैध पैसे कमाने को टारगेट करते हैं. यूजर्स को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी लिंक या अवैध खरीदारी का शिकार नहीं होना चाहिए, जो संदिग्ध लगता है.

साइबर अटैक के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन खरीदारी पर शिफ्ट हो रहे हैं. गेमिंग अभी तक एक और नया एरिया बना गया है, जहां साइबर अटैक बढ़ रहे हैं. तो अगर आपके फोन में भी ऊपर दी गई लिस्ट में से कोई ऐप मौजूद हैं तो उसे फौरन डिलीट कर दें.

Tags: Antivirus, App, Tech news





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!