08:14 PM, 21-Nov-2021
IND vs NZ Live Score: 14 ओवर के बाद स्कोर 127/4
भारत ने 14 ओवर के बाद चार विकेट गंवाकर 127 रन बना लिए हैं। फिलहाल वेंकटेश अय्यर नौ गेंदों पर 13 रन और श्रेयस अय्यर 13 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उन्होंने 14वें ओवर में ईश सोढ़ी के गेंद पर शानदार छक्का लगाया।
08:06 PM, 21-Nov-2021
रोहित 56 रन बनाकर आउट
शानदार लय में नजर आ रहे रोहित शर्मा को ईश सोढ़ी ने अपनी फिरकी में फंसाया और अपनी ही गेंद पर कैच किया। रोहित ने आउट होने से पहले 31 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 108/4, श्रेयस अय्यर (13*), वेंकटेश अय्यर (2*)
08:04 PM, 21-Nov-2021
भारत के 100 रन पूरे
सैंटनर का तीसरा ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ और भारत को इसमें 13 रनका फायदा मिला। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 103/3, श्रेयस अय्यर (10*), रोहित शर्मा (56*)
08:00 PM, 21-Nov-2021
रोहित शर्मा का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस बार उन्होंने महज 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की।
FIFTY for the Skipper 👏👏@ImRo45 brings up his 26th T20I half-century in 27 deliveries.
Live – https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/UZAFjUssw5
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
07:58 PM, 21-Nov-2021
10 ओवर का खेल खत्म
भारत ने एक मजबूत शुरुआत करने के बाद दो ओवर में अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा टिके हुए हैं। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 90/3, श्रेयस अय्यर (5*), रोहित शर्मा (48*)
07:54 PM, 21-Nov-2021
सैंटनर को तीसरी सफलता, पंत भी आउट
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने दो ओवर की गेंदबाजी में मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ लिया है। सैंटनर ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत को भी अपना शिकार बनाया। पंत छह गेंदों में चार रन बनाकर नीशम को कैच दे बैठे। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 83/3, रोहित शर्मा (46*)
07:46 PM, 21-Nov-2021
सूर्यकुमार सस्ते में आउट
सैंटनर ने अपने पहले ओवर में भारत को दो बड़े झटके दिए। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया। सूर्यकुमार हवाई शॉट खेलने के चक्कर में गुप्टिल को आसान कैच दे बैठे। सूर्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए।. 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 71/2, रोहित शर्मा (39*)
07:43 PM, 21-Nov-2021
ईशान किशन आउट
कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने आते ही भारत को पहला झटका देते हुए बड़ी साझेदारी तोड़ दी है। सैंटनर ने ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान को साइफ़र्ट के हाथों विकेट के पीछे कैच कराया। ईशान ने आउट होने से पहले 21 गेंदों में 29 रन की पारी खेली।
07:38 PM, 21-Nov-2021
ईशान-रोहित के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। दोनों ने तेजी से रन बटोरते हुए महज 31 गेंदों में ही 50 रन की साझेदारी कर ली।
07:20 PM, 21-Nov-2021
पहला पॉवरप्ले समाप्त
भारत के लिए शुरुआती छह ओवर बेहद शानदार रहे। रोहित शर्मा और ईशान किशन की नई सलामी जोड़ी ने मिलकर खूब रन बटोरे। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर: 69/0, रोहित शर्मा (39*), ईशान किशन (29*)
07:16 PM, 21-Nov-2021
भारत की तेज शुरुआत
रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत करते हुए शुरू के दो ओवरों में 18 रन बटोर लिए हैं। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 18/0, ईशान किशन (10*), रोहित शर्मा (8*)
07:11 PM, 21-Nov-2021
मैच शुरू
भारत की तरफ से इस बार नई सलामी जोड़ी क्रीज पर है। टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की है।
06:38 PM, 21-Nov-2021
दोनो टीमों की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल
A look at the Playing XI for #TeamIndia.
Ishan Kishan and Yuzvendra Chahal come in place of KL Rahul and R Ashwin.
Live – https://t.co/kbSRlDEQf1 #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/903hw7uU9a
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
न्यूजीलैंड:
मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर (कप्तान), एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
New captain tonight in Mitch Santner as Rohit Sharma again wins the toss but this time elects to bat. One change with Lockie Ferguson in for Tim Southee who’s rested ahead of the Test series. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz. Scoring | https://t.co/N6jpmeAeh4 #INDvNZ pic.twitter.com/JSjrKb7Znp
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 21, 2021
06:38 PM, 21-Nov-2021
टीमों में बदलाव
भारतीय टीम में आज केएल राहुल और आर अश्विन को आराम देकर इशान किशन और युज़वेंद्र चहल को लाया गया है। जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी की जगह पर लोकी फर्ग्युसन को जगह दी गई है और मिचेल सैंटनर को कप्तानी सौंपी गई है।
06:35 PM, 21-Nov-2021
टॉस रिपोर्ट
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता है, हालांकि इस बार उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित ने अपने फैसले पर कहा कि वह इस पिच पर ख़ुद को चुनौती देना चाहते हैं कि पहले बल्लेबाज़ी करके भी ओस वाले पिच पर मैच जीता जा सकता है।