Xiaomi New Mi 10i 5G Smartphone लॉंच इन इंडिया

mi10i5g

Xiaomi ने अपना new smartphone Mi 10i 5G लॉंच कर दिया है जिसमें 108- मेगापिक्सल, Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। जाने इसके कम्पलीट फीचर्स और प्राइस के बारे में.

 Display    6.67- inch (1080×2400)
 Processor   Snapdragon 750G
 Rear Camera   16 MP
 Front Camera   108MP + 8MP + 2MP + 2MP
 RAM   6GB
 Storage   128
 Battery   4820mAh
 OS  Android- 10

Xiaomi अपना एक और स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लेकर आ गयी है, ये स्मार्टफोन इंडिया में Mi 10i के नाम से आज 5 जनवरी 2020 को लॉंच 12 बजे लॉंच हो चुका है। ये स्मार्टफोन यूरोप और चाइना में रेडमी Note 9 Pro के नाम से लॉंच किया जा चुका है। इस फ़ोन में थोड़े से चेंजेस के साथ इसे इंडिया में लांच किया गया है। इसमें आपको NFC का सपोर्ट नहीं मिलता जो चाइना में लांच किया गए नोट 9 प्रो 5G में मिलता है। इस फ़ोन को Mi.Com और Amazon.in पर दोपहर 12.00 बजे लॉन्च किया गया है और सोशल मीडिया साइट्स पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की गयी है। इस फ़ोन को कंपनी परफेक्ट 10 के नाम से प्रमोट कर रही है। इसमें फ़ोन का जो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है, वो है इसका कैमरा इसमें आपको 108- मेगापिक्सल का कैमरा (सैमसंग सेंसर) दिया गया है। Xiaomi इंडियन हेड मनु कुमार जैन का कहना है की इस फ़ोन को खास तौर पर इंडिया के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह फ़ोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह फ़ोन सनराइज, Atlantic Blue और मिडनाइट  ब्लैक कलर में लांच किया गया है। 

Mi 10i 5G के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको 6.67- इंच का फ़ुल एसडी + IPS डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर मिलता है, जो हमे मोटो G 5G में देखने को मिल चुका है। यह एक दमदार और अच्छा प्रोसेसर है। Mi 10i 5G एंड्राइड 10 और MIUI 12 पर बेस्ड है। यह फ़ोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के बेस वैरिएंट के साथ आता है। इस फ़ोन की price रु. 20,999 रखी गई है।  

स्पेसिफिकेशन :-

डिस्प्ले :- Mi 10i 5G में 6.67- इंच का फ़ुल एसडी + IPS (1080x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसमें एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 395 पीपीआई दी गयी है। इसमें HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट मिल जाता है। इसका फ्रंट कैमरा स्माल पंच होल कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है, जो आपको फुल व्यू डिस्प्ले का अनुभव देता है। इसके डिस्प्ले में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है, जो गेमिंग पसंद करने वालो के लिए एक प्लस पॉइंट है। Mi 10i OS Android 10 पर बेस्ड है, इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिल जाते है, जो काफी तेज और क्लियर साउंड प्रदान करते है।

प्रोसेसर :- प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 2.2 GHz, Dual Core + 1.8GHz, Hexa Core बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर एक 8nm (नैनो मीटर) बेस्ड प्रोसेसर है, जिससे बैटरी की खपत कम होती है और फ़ोन की बैटरी लम्बे टाइम तक चलती है। ये प्रोसेसर लेटेस्ट Cortex A-77 पर बसेड है। इस प्रोसेसर का Antutu स्कोर 3,29,661 है। इसके Geekbench स्कोर की बात करे तो इसका सिंगल कोर Geekbench स्कोर 652 और मल्टी-कोर Geekbench- 2656 है। इस फ़ोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस वैरिएंट मिलता है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा :- इस फ़ोन में क्वाड कैमरा सेट-अप दिया गया है, जो चार रियर के साथ आता है। इसमें आपको पहला कैमरा 108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.75 अपर्चर और 2.1 माइक्रोन पिक्सल साइज के साथ आता है, दूसरा 13- मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो f/1.75 अपर्चर के साथ और फोर्थ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर f/1.75 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 16- मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में ISO टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो exposure को ऑटोमेटिकली एडजस्ट करता है। ये फ़ोन अल्ट्रा हाई रेजोलुशन इमेज सेंसर के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा में HM2 सेंसर मिलता है, जो लौ लाइट फोटोग्राफी के लिए अच्छा परफोर्म करता है। इस फ़ोन से एचडी, फुल एचडी और 4K और 24fps तक का स्लोमो वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, इसके अलावा इससे आप सुपर मैक्रो वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे।

इस फ़ोन में 108- मेगापिक्सल कैमरा मिल रहा है, जो Xiaomi के प्रीमियम फ़ोन्स में देखने को ही मिला है। लेकिन अब हमे ये सेंसर बजट रेंज फ़ोन में भी देखने को मिल रहा है। इस फ़ोन में आपको 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट भी दिया जा रहा है। जिससे फ़ोन का डिस्प्ले काफी स्मूथ होने वाला है और गेमर्स के लिए काफी अच्छा होने वाला है। इस फ़ोन का डिस्प्ले कॉन्टेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट को मैनेज कर सकता है।

बैटरी :- Mi 10i 5G में 4,820mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, फ़ोन की बैटरी पूरे दिन आपका साथ देगी। यह फ़ोन ड्यूल स्प्लिट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह फ़ोन 30 मिनट में 68% तक चार्ज हो जाता है और 58 मिनिट में 0-6 से 100% चार्ज हो जाता है।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 4G, 5G Volte LTE, डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.1, 3.5mm jack, 360° Ambient लाइट सेंसर, Wi-Fi-802.11ac, GPS/A-GPS/NavIC,UFS 2.2 और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट और IR ब्लास्टर के अलावा सारे बेसिक सेंसर दिए जा रहे है जैसे- एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और गयरोस्कोप जैसे सेंसर शामिल है। यह फ़ोन ड्यूल नैनो-SIM को सपोर्ट करता है। यह फ़ोन में आपको गोरिल्ला 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फ़ोन IP53 रेटेड स्प्लैश प्रूफ डिज़ाइन है। फ़ोन का डायमेंशन 165.38 x 76.80 x 9.00 mm (ऊँचाई x चौड़ाई x मोटाई) और इसका फुल वेट 215.00 ग्राम है।

प्राइस :-  Mi 10i 5G के 6 GB RAM और 64 GB ROM वैरिएंट की प्राइस Rs. 20,999, 6 GB RAM और 128 GB ROM की प्राइस 21,999 और वहीं 8 GB RAM और 128 GB ROM की प्राइस 23,999 रखी गई है। यह फ़ोन pacific sunrise, Atlantic Blue और mid-night black कलर में लॉंच किया गया है।

अगर आप मन बना रहे हैं new स्मार्टफोन लेने का जो की under 25,000 हो, तो ये फ़ोन आपके लिये best ऑप्शन हो सकता है। यह स्मार्टफोन 08 January को दोपहर 12 बजे से Mi की वेबसाइट और Amazon पर बिकने के लिए अवेलेबल हो जाएगा । वहीं Amazon यह स्मार्टफोन अपने prime members के लिए एक दिन पहले यानि की 07 January को ही ख़रीदने के लिये available कर देगा। यह सिर्फ Amazon Prime members के लिए ही एक दिन पहले Amazon पर available होगा।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!