New टॉप 5 बेस्ट बजट रेंज स्मार्ट T.V. इन 2021

top-5-tv-2021
इस आर्टिकल में हम लेकर आये है, बजट रेंज की टॉप 5 स्मार्ट एंड्रॉइड LED T.V. जानिए क्यूँ हैं ये ख़ास…

अगर आप नई स्मार्ट टी.वी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आप बजट रेंज स्मार्ट एंड्राइड टी.वी खरीदना चाहते है, तो यह आर्टिकल आप लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आज के समय में टी.वी मनोंरजन के साधनो में से एक बड़ा साधन है। टेलीविज़न हमारी डेली लाइफ में बहुत बड़ा हिस्सा बन चुका है। आज के समय में ऐसे स्मार्ट टेलीविज़न आ गए जिनमे हम मनोरंजन के साथ ही इन्हे कंप्यूटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। मार्केट में बहुत सारी कंपनियों के टी.वी मौजूद है, ऐसी स्तथि में जरुरी हो जाता है की हमें टेलीविज़न से जुड़े फ़ीचर्स और खूबियों के बारे में पता हो जिससे हम सही टेलीविज़न का चुनाव कर सके। यहां हम आप लोगो के लिए लेकर आये रु. 20,000 हजार के अंदर में मिलने वाले 43,32 और 24 इंच के 5 बेस्ट स्मार्ट टी.वी। इनमें आपको कनेक्टिविटी के सभी स्टैंडर्ड फीचर मिलेंगे। इन सस्ते स्मार्ट टीवी में आप यूट्यूब से लेकर नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉट स्टार समेत अन्य पॉप्युलर ऐप्स का मजा भी ले सकेंगे।

इन सभी टेलीविज़न में आपको 1GB RAM और 8GB तक का स्टोरेज मिल जाता है। ये सही टेलीविज़न LED IPS पैनल के साथ आते है, इन टेलीविज़न में ब्लूटूथ, USB Port, WiFi जैसे कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिल जाते है। इसी के साथ ये सभी स्मार्ट टेलीविज़न एंड्राइड 9 पर बेस्ड है। आप इन सभी स्मार्ट टी.वी को Amazon.in से तथा ऑफलाइन मार्किट से भी खरीद सकते है। चलिए जानते है इन सभी स्मार्ट टेलीविज़न फुल फीचर्स और प्राइस के बारे में……

1. OnePlus Y series 108cm (43-inches) Full HD LED T.V.

हमारी लिस्ट में पहले नम्बर पर आता है OnePlus Y सीरीज का स्मार्ट टेलीविज़न OnePlus का यह स्मार्ट टी.वी 43- इनचेस के फुल HD LED पैनल के साथ 1920×1080 रेजोलुशन पिक्सल के साथ आता है। इस टी.वी में 85.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट्स दिए गए है, जो सेटअप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए दिए गए है। इसके अलावा इसमें 2 USB पोर्ट्स दिए है, जिससे हार्ड ड्राइव और दूसरे डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। OnePlus के इस टेलीविज़न में 20W डॉल्बी स्टोरिओ ऑडियो स्पीकर दिया गया है।

इस स्मार्ट टी.वी में 1GB RAM और 8GB का स्टोरेज मिल जाता है। यह टी.वी एंड्राइड 9 पर बेस्ड है। इसमें आपको गूगल असिस्टेंट, प्ले स्टोर, क्रोमकास्ट (Chromecast) , एल्बम शेयर और बहुत सारे ऐप्स जैसे Netflix, YouTube, Prime video वगेरा का भी सपोर्ट मिल जाता है। इस टी.वी में आपको वन ईयर वारंटी दी गयी है और इसे आप रु. 24,999. की प्राइस पर Amazon.in से खरीद सकते है।

2. Mi TV 4A PRO 108 cm (43 Inches) Full HD Android LED TV (Black)

अब बात करते हैं हमारी लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आने वाली Mi 4A प्रो स्मार्ट टेलीविज़न की, यह स्मार्ट टी.वी 43-इंच फुल HD LED पैनल के साथ 1920×1080 रेजोलुशन पिक्सल के साथ आता है। इस टी.वी में 85.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। Mi 4A प्रो में Vivid पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स दिए गए है, जो सेटअप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए दिए गए है। इसके अलावा इसमें 3 USB पोर्ट्स दिए है, जिससे हार्ड ड्राइव और दूसरे डिवाइस को इस स्मार्ट टी.वी को कनेक्ट करने के लिए दिए गये है। Xiaomi के Mi 4A प्रो में 20W DTS-HD ऑडियो स्पीकर दिया गया है, जो एक अच्छी आवाज का अनुभव प्रदान करता है।

इस स्मार्ट टी.वी में 1GB RAM और 8GB का स्टोरेज मिल जाता है. यह टी.वी भी एंड्राइड 9 पर बेस्ड है। इसमें आपको Wi-Fi, Patch Wall और गूगल असिस्टेंट, Netflix, YouTube, Prime video, Disney+ Hotstar, डाटा सेवर वगेरा का भी सपोर्ट दिया गया है। इस टी.वी में आपको वन ईयर की वारंटी दी गयी है।  इस स्मार्ट टेलीविज़न को आप रु. 22,499. की प्राइस पर Amazon.in से खरीद सकते है। 

3. TCL 108cm (40-inches) Full HD Android LED T.V.

हमारी इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आता है TCL का यह स्मार्ट टेलीविज़न। TCL का यह टेलीविज़न बहुत ही शानदार स्मार्ट टी.वी है, जो 43-इंच फुल HD LED पैनल के साथ 1920×1080 रेजोलुशन पिक्सल के साथ आता है। इस टी.वी में 85.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। TCL के इस स्मार्ट टी.वी के डिस्प्ले में HDR 10, माइक्रो डिम्मिंग और IPQ इंजन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट्स दिए गए है, जो सेटअप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए दिए गए है। इसके अलावा इसमें 1 USB पोर्ट्स दिया गया है, जिससे हार्ड ड्राइव और दूसरे डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। TCL के इस टेलीविज़न में 20W के 2 चैनल डॉल्वी ऑडियो स्पीकर दिए गए है। 

इस स्मार्ट टी.वी में भी 1GB RAM और 8GB का स्टोरेज मिल जाता है. यह टी.वी एंड्राइड 9 पर बेस्ड है। इसमें आपको Wi-Fi, AI-IN और Netflix, YouTube, Prime video, Voice Search, Chromecast, Data Savor वगेरा का भी सपोर्ट मिल जाता है। TCL के इस स्मार्ट टी.वी में आपको ग्राफ़िक्स के लिए ड्यूल-कोर Mali-470 ग्रफिकक्स प्रोसेसर भी दिया गया है। यह स्मार्ट टी.वी 18 महीने की वारंटी के साथ आता है। इस टेलीविज़न को आप रु. 18,999. की प्राइस पर Amazon.in से खरीद सकते है। 

4. Onida 108cm (43-inches) Fire TV Addition Full HD

हमारी इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर आता है Onida का यह स्मार्ट टी.वी। Onida कंपनी की तरफ से पेश किया गया यह स्मार्ट टी.वी शानदार होने के साथ-साथ ढेर सारे फीचर्स के साथ आता है। ये स्मार्ट टी.वी 43-इंच फुल HD LED पैनल के साथ 1920×1080 रेजोलुशन पिक्सल के साथ आता है। इस टी.वी में 85.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट्स दिए गए है, जो सेटअप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए दिए गए है। इसके अलावा इसमें 1 USB पोर्ट्स गया है। जिससे हार्ड ड्राइव और दूसरे डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। Onida के इस टेलीविज़न में 16W डॉल्वी TruSurround ऑडियो स्पीकर दिया गया है। 

इस स्मार्ट टी.वी में 1GB RAM और 8GB का स्टोरेज मिल जाता है. यह टी.वी एंड्राइड 9 पर बेस्ड है। इसमें आपको आपको Wi-Fi,  Fire TV OS, Alexa Voice और Netflix, YouTube, Prime Video, Hotstar, Netflix, Zee5, Sony LIV इत्यादि का भी सपोर्ट दिया गया है। इस टी.वी में आपको वन ईयर की वारंटी दी गयी है। इस टेलीविज़न को आप रु. 23,149. की प्राइस पर Amazon.in से खरीद सकते है।

5. Samsung 80 cm (32 Inches) HD LED TV

हमारी इस लिस्ट में 5वां और आखरी स्मार्ट टी.वी है सैमसंग का स्मार्ट HD LED T.V. सैमसंग की तरफ से पेश किया गया यह एक बजट स्मार्ट टी.वी है। यह स्मार्ट टी.वी 24-इंच फुल HD LED पैनल के साथ 1366×768 रेजोलुशन पिक्सल के साथ आता है। सैमसंग का यह टी.वी मेगा कॉन्ट्रास्ट, प्योर कलर, HD पिक्चर क्वालिटी, स्लिम बॉडी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है। इस टी.वी में 85.5 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 60Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट्स दिए गए है, जो सेटअप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स और गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए दिए गए है। इसके अलावा इसमें 1 USB पोर्ट्स दिए है, जिससे हार्ड ड्राइव और दूसरे डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है। सैमसंग के इस टेलीविज़न में 20W डॉल्वी डिजिटल प्लस ऑडियो स्पीकर दिया गया है। 

इस स्मार्ट टी.वी में 1GB RAM और 8GB का स्टोरेज मिल जाता है। सैमसंग का यह स्मार्ट टी.वी एंड्राइड 9 पर बेस्ड है। इसमें आपको Wi-Fi,  Voice Assistants, SmartThings App, Home Cloud,  Live Cast, Screen Share, Music System इत्यादि का भी सपोर्ट दिया गया है। इस टी.वी में आपको वन ईयर की वारंटी के साथ वन ईयर एक्स्ट्रा यानि कि टू-ईयर वारंटी दी गयी है। इस टेलीविज़न को आप रु. 13,490. की प्राइस पर Amazon.in से खरीद सकते है।

नोट :- प्राइस चेंज हो सकते हैं अमेज़न पर ऑफर्स और डील्स आने पर ।

गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- inof@suggest2u.com पर भेज सकते है!

1 thought on “New टॉप 5 बेस्ट बजट रेंज स्मार्ट T.V. इन 2021”

  1. Pingback: New google pixel 4A available to buy in india - Suggest2u

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!