New Google Pixel 4A विथ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन इंडिया।

google Pixel 4a

Google Pixel 4A में मिलती है शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार प्रोसेसर जाने फुल स्पेसिफिकेशन।

Google Pixel 4A इंडियन मार्केट में 03 अगस्त 2020 को लॉंच किया गया था। यह Google की तरफ से पेश किया गया pixel सीरीज का ही एक फ़ोन है। Google का यह फ़ोन दमदार प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें आपको अच्छी कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। इसमें आपको 3140mAh की एक अच्छी बैटरी दी गयी है। इस फोन की बैटरी डे-टू-डे लाइफ आपका अच्छा साथ देगी। Google pixel 4A का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस वैरियंट मिलता है।

डिस्प्ले :-5.81- इंच
प्रोसेसर :-क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G
रियर कैमरा :-12.2-ंMegapixel
फ्रंट कैमरा :-8-Megapixel
रेम :-6GB RAM
स्टोरेज :-128 ROM
बैटरी :-3140mAh
OS :-Android 10

Google Pixel 4A Android 10 पर बेस्ड है और यह फोन Android 11 पर अपग्रेड किया जा सकता है। इस फोन में आपको एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। इसलिए जो लोग फोन खरीदने के बारे सोच रहे है, अपनी जरुरत के हिसाब से स्टोरेज वेरियंट का चयन करे।

स्पेसिफिकेशन :-

डिस्प्ले :- Google Pixel 4A में आपको 5.81 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल के साथ आता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें डिस्प्ले डिज़ाइन साइड पंच होल कैमरा डिज़ाइन दिया गया है। इसमें एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 19.5:9 और पिक्सल डेंसिटी 443 पीपीआई दी गयी है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह फ़ोन Android 10 पर बेस्ड है, जो Android 11 अपडेट के साथ आता है।

प्रोसेसर :- Google Pixel 4A में 1.8GHz ओक्टा-कोर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। यह एक 8nm प्रोसेसर है, इसमें GPU Adreno 618 दिया गया है। प्रोसेसर का AnTuTu स्कोर : 268714 हैं।

कैमरा :- आपको Google Pixel 4A में रियर में 12.2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जो अच्छी फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। इसमें आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट किया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 30fps, 1080p, 120fps तक का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा इसमें LED flash, Auto-HDR और पेनोरमा मोड दिया गया है।

सेल्फी के लिए इसमें आपको 8-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसमें Auto-HDR मोड और 1080fps, 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

बैटरी :- Google Pixel 4A में 3140mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फ़ोन की बैटरी डे-टू-डे लाइफ यूजेस के लिए काफी अच्छी है। यह फ़ोन 30 मिनिट में 45% तक चार्ज हो जाता है और फ़ोन को 100% चार्ज होने में 1.37 घंटे (1 घंटे 37 मिनिट) का टाइम लगता है। Google Pixel 4A में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट है।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 3G, 4G LTE, डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi-802.11ac, ड्यूल-बैंड Wi-Fi Direct, Hotspot, A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS और USB-C 3.1 पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट मिलता है और सारे बेसिक सेंसर दिये गए है, जैसे- एक्सेलेरोमीटर, gyro सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास शामिल है। फ़ोन का डायमेंशन 144.00 x 69.40 x 8.20 mm (ऊँचाई x चौड़ाई x मोटाई) और इसका फुल वेट 143.00 ग्राम है।

प्राइस :- Google Pixel 4A के 6GB RAM और 128GB ROM वैरिएंट की प्राइस लगभग  Rs. 31,999.00 की प्राइस में flipkart.in से खरीद सकते है। यह फ़ोन जस्ट ब्लैक, Barely ब्लू कलर में लॉंच किया गया है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

3 thoughts on “New Google Pixel 4A विथ स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन इन इंडिया।”

    1. Hello Sheetaram,

      We will post (top smartphones in January 2021) soon.

      We will try our best to suggest you best smartphones on that blog. I hope that blog helps to select best smartphones.

      Thanks for the comment @Sheetaram Varma.. 😊

  1. Pingback: New Indian गेम FAU-G हुआ इंडिया में लॉन्च। -

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!