New 5G phone Samsung Galaxy M52 Price and Specification

Samsung 5G phone

Samsung Galaxy M52 5G फोने में 6.70 इंच का120 Hz सुपर अमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 778G पावर फुल प्रोसेसर और 5000mAh की बड़ी बेटरी जैसे फीचर मोजूद है.

Samsung स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने पोपुलर स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 को 5G मॉडल में अपग्रेड कर लांच कर दिया है. यह फोन काफी शानदार फीचर के साथ आता है. इस फ़ोन में फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और पावर फुल 5G प्रोसेसर मोजूद है. साथ साथी ही बड़ी बेटरी जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन फोन में 3.5 mm जैक नही दिया गया है, जो इस फोन की कमी है बाकी फोन काफी अच्छा है, फ़ोन लाइट वेट है. फ़ोन के 6GB RAM और 128 स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग रु. 25,999. रखी गई है.

Samsung Galaxy M52 5G Specification

सैमसंग के इस फ़ोन में 6.70 (1080 x 2400) इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले 120Hz के फ़ास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका बॉडी रेश्यो 20.9 है. डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. यह फ़ोन एक बड़ी डिस्प्ले साइज़ के साथ आता है.

PROCESSOR:-

प्रोसेसर की बात करे तो फ़ोन में Snapdragon 778 G प्रोसेसर दिया गया है, जो एक पावरफुल 5G प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर में मल्टीटास्किंग और गेमिंग बगेरा स्मूथली की जा सकती है. फ़ोन Androind 11 पर बेस्ड Samsung One UI 3.1 पर काम करता है. Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बेटरी दी गई है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है, जो फ़ोन को 60 मिनिट के आस पास फुल चार्ज कर सकती है.

CAMERA:-

कैमरा की बात करे तो के इस फोन में काफी शानदार कैमरा सेंसर मोजूद है, जो काफी अच्छी फोटोग्राफी के लिए यूज़ किया जा सकता है. Samsung Galaxy M52 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. और सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

NETWORK and Connectivity :-

कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में सारे बेसिक सेंसर मोजूद है. इसमें 4G LTE, 5G, Bluetooth Version 5.0 जैसे फीचर दिया गए है. इसी के साथ इसमें टाइप-सी पोर्ट, USB on-the-go, NFC भी दिया गया है. फ़ोन में सभी बेसिक सेंसर के साथ-साथ सिक्योर्टी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जिसमे आइस ब्लू, ब्लेज़िंग ब्लैक और वाइट कलर आप्शन मोजूद है.

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

2 thoughts on “New 5G phone Samsung Galaxy M52 Price and Specification”

  1. Pingback: Best offers Today (05/10/2021) - Suggest2u

  2. Pingback: Best offers Today (06/10/2021) - Suggest2u

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!