कंप्यूटर का भी विकास बहुत तेज़ी के साथ हुआ है उदाहरण के लिए अगर आप पहले के Computer को देखे तो उनका आकार भी ज्यादा था और उनमे ज्यादा functions भी नहीं थे लेकिन आजकल के कंप्यूटर बहुत हलके भी होते है उनका आकार भी कम होता है और उनमे functions भी बहुत से होते है. इंसानों ने Computer का बेशक निर्माण किया हो लेकिन Computer जितनी calculation speed इंसानों के पास भी नहीं है और बहुत से ऐसे काम कंप्यूटर कर सकता है जो किसी इंसान द्वारा कभी संभव ही नहीं है.
दोस्तों क्या आप भी लेटेस्ट Computer के जानकारी जानना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्यूंकि आज इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर से जुडी सभी तरह की कम्पलीट जानकारी के बारे में जानेंगे. आपने भी बहुत बार कंप्यूटर के बारे सुना होगा और शायद कई लोगे ने चलाया भी होगा। लेकिन Computer का उसे करना मुश्किल नहीं है, But जिसको नहीं चलाना नहीं आता, उनको काफी दिक्कत होती है. जिसका सीधासा मतलब होता है की आपको Computer की अच्छी जानकारी नहीं है. दोस्तों अगर आप आज के टेक्नोलॉजी के साथ चलना चाहते है तो मेरे हिसाब से आपको कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. अगर आप कंप्यूटर से जुडी काफी फायदेमंद जानकारी चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
Computer का भी विकास इस दौर में बहुत तेज़ी के साथ हुआ है. For example अगर आप पहले के कंप्यूटर को देखे तो उनका आकार भी ज्यादा बड़ा था और उनमे ज्यादा functions भी नहीं थे, लेकिन आजकल के कंप्यूटर बहुत हल्के, छोटे आकार होते है और उनमे functions भी बहुत से होते है. इंसानों ने कंप्यूटर का बेशक निर्माण किया हो लेकिन कंप्यूटर जितनी calculation speed Computer के पास है कई इंसान मिलकर भी नहीं कर सकते है और बहुत से ऐसे काम कंप्यूटर कर सकता है जो किसी इंसान द्वारा कभी संभव ही नहीं है.
Vivo Y33s (Middday Dream, 8GB RAM, 128GB Stoarge) with No Cost EMI/Additional Exchange Offers
आजकल आप देखे तो Computer जगह Laptop ने ले ली है. Then अब ज्यादा लोग कंप्यूटर खरीदने में रुचि नहीं दिखाते वैसे दोनों का काम एक जैसा ही होता है लेकिन कंप्यूटर को आप एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते, Because डेस्कटॉप कंप्यूटर जो होते है वो monitor, keyboard, cpu और mouse से मिलकर बने होते है जिस वजह से इन्हें एक जगह से दुसरे जगह ले जाने में परेशानी होती है वही दूसरी तरफ लैपटॉप को आप आसानी से fold कर सकते हो कही भी ले जा सकते हो और चार्ज भी कर सकते हो. यही कारण है की लैपटॉप का दाम डेस्कटॉप कंप्यूटर से हमेशा ज्यादा होता है अगर आपका budget कम है तो आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीदना चाहिए.
अभी तक हमने कंप्यूटर का सिर्फ एक छोटा सा हिस्सा आकर ही जाना है, But भी हमारा यह जानना बाकि है की कंप्यूटर वाकई में क्या है तो अब चलिए वो भी जान लेते है.
New LiFi technology क्या है और कैसे काम करती है ?
Firstly कंप्यूटर एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो task और calculations हमारे instructions के हिसाब से perform कर सकता है आप इसे ऐसे भी समझ सकते है की कंप्यूटर एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो mathematical problems solve कर सकता है, संदेश कही भी भेज सकता है, म्यूजिक play कर सकता है, विडियो play कर सकता है और इसी तरह के बहुत से काम कर सकता है.
इस बात की सही तरह से प्रमाण नहीं किया जा सकता है की कब से कंप्यूटर का development शुरू किया गया है, Generally लेकिन officially कंप्यूटर की development को generation के मुताबिक classify कर दिया गया है. ये मुख्य तोर से 5 हिस्सों में बंटे हुए हैं.
Secondly जब बात Computer की generation की आती है तब इसका तात्पर्य है की Computer की कई पीडियां है। जैसे-जैसे computer में विकाश होते हैं उन्हें अलग अलग पीड़ियों में विभाजित कर दिया गया जिससे की इन्हें सटीक रूप से समझने में आसानी हो। अगर हम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर की बात करे तो इसे 1940s में introduce किया गया था लेकिन उस समय यह इतना बड़ा होता था की इसे चलाने के लिए एक पुरे team की जरुरत पड़ती थी लेकिन अभी के कंप्यूटर बहुत fast होते है, आकार कम होता है, बहुत से task perform किये जा सकते है जो पहले सोचना भी असंभव ही लगता था.
New & Old सभी तरह के Display के बारे में जाने पूरी जानकारी
Input (Data): Input वो step है जिसमे की Raw Information को Input Device इस्तेमाल करके कंप्यूटर में डाला जाता है. ये कोई letter, पिक्चर या कोई विडियो भी हो सकता है.
Process: Process के दौरान input हुए data को instruction के अनुसार processing की जाती है. ये पूरी तरह से Internal प्रोसेस है.
Output: Output के दौरान जो data पहले से process हो चुकी हैं उसको Result के तोर में show किया जाता है. और If हम चाहें तो इस result को save कर के Memory में रख भी सकते हैं, Future के इस्तेमाल के लिए.
As a result कंप्यूटर कुल चार प्रकार के होते है तो चलिए पहले उन्हें समझ लेते है
कंप्यूटर के अंदर जितने भी management process होते है वो ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा ही संभाले जाते है. ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का सिस्टम सॉफ्टवेर ही है. ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा कंप्यूटर के सभी basic task perform किये जाते है for example file management, memory management, process management etc. ऑपरेटिंग सिस्टम के वजह से ही जितने भी application software होते है वो command समझ पाते है और अपना कार्य कर पाते है. ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण कुछ इस प्रकार है windows, linux, macintosh etc.
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम यह समझ लेते है की CPU क्या है? CPU (Central Processing Unit) को computer brain भी बोला जाता है क्यूंकि जो भी instruction हम कंप्यूटर को देते है उसे पूरा करने का काम CPU का ही है. CPU को processor के नाम से भी जाना जाता है.
कंप्यूटर प्रोग्राम को आप instructions का collection कह सकते हो जो किसी विशेष काम के लिए बनाया जाता है और जब हम उस प्रोग्राम को execute करते है तब वो जिस काम के लिए बनाया जाता है वो पूरा करता है. एक बात को हमेशा याद रखे कंप्यूटर एक तरह का मशीन है जो इंसानों की भाषा नहीं समझ सकता therefore कंप्यूटर प्रोग्राम बनाये जाते है जो computers को instruct करता है. कंप्यूटर प्रोग्राम जो करता है उसे हम computer programmer कहते है और जिस भाषा को हम प्रोग्राम में इस्तेमाल करते है उसे programming language कहते है और यह भी बहुत तरह के होते है.
हार्डवेयर हम कंप्यूटर के physical parts को कहते है, नहीं समझे ? कोई बात नहीं चलिए विस्तार से समझते है. देखिये कंप्यूटर के बहुत से parts होते है For example mouse, keyboard, monitor, CPU, motherboard, ram etc. तो कंप्यूटर के जो भी part हम अपने हाथो से छू सकते है उन्हें हार्डवेयर कहते है. अगर आप देखे तो हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का कोई वजूद ही नहीं होगा।
हमने ऊपर यह तो जान लिया की हार्डवेयर क्या है But अभी तक यह नहीं जाना की सॉफ्टवेर क्या है. दोस्तों सॉफ्टवेर भी हार्डवेयर की तरह कंप्यूटर को चलाने में अहम भूमिका निभाता है अगर आप यह जानना चाहते हो की सॉफ्टवेर क्या है तो सॉफ्टवेर आप उन सभी instructions और data को कह सकते हो जो electronically save हो सकते है. सॉफ्टवेर को हमेशा किसी विशेष काम के लिए बनाया जाता है जैसे की photoshop से हम photo edit कर सकते है, notepad में हम कुछ भी type कर सकते है, paint से हम कुछ भी draw कर सकते है इसी तरह के बहुत से सॉफ्टवेर होते है जो किसी विशेष काम के लिए बनाये जाते है. सॉफ्टवेर दो तरह के होते है application software और system software.
Before पहली मेमोरी को ही हम ROM कहते है इसका मतलब है read only memory जब हमारा कंप्यूटर बंद होता है तब यह सभी data अपने पास store करके रखता है जैसे की hard drive और pen drive. दूसरी memory को हम RAM कहते है है इसका मतलब है random access memory यह हमारा data सिर्फ कुछ समय के लिए store करके रखता है जैसे ही हम कंप्यूटर बंद करते है RAM पूरी तरह से खली हो जाता है.
कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ होता है? देखा जाये तो कंप्यूटर का इस्तमाल हम अपने जीवन में हर जगह करते आ रहे हैं और करते रहेंगे. ये हमारा एक अंग सा बन गया है, therefore मैंने इसके कुछ इस्तेमाल को आपकी जानकारी के लिए निचे लिखी हुई हैं.
शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग: शिक्षा में इनका सबसे बड़ा हाथ है, Further अगर कोई स्टूडेंट को किसी चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तब उसे कुछ मिनटों में ही ये जानकारी उपलब्ध हो जाती है इसकी मदद से Research से पता चला है की कंप्यूटर की मदद से किसी भी student की learning performance में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. आजकल को घर बैठे ही Online Classes की मदद से पढाई की जा सकती है.
Health and Medicine: ये Health और मेडिसिन के लिए एक वरदान है. इसकी मदद से आजकल मरीजों का इलाज बहुत ही आसानी से हो जाता है. आजकल सभी चीज़े digital हो गयी है जिससे बड़ी आसानी से रोग के बारे में पता चल जाता है और for this reason उसका इलाज भी possible है. इससे operation भी आसान बन गए हैं.
विज्ञान के छेत्र में कंप्यूटर का उपयोग: ये तो Science की ही देन है. इससे research में बहुत ही आसानी होती है. आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है जिसे Collaboratory भी कहा जाता है जिससे दुनिया के सारे scientist एक साथ मिलकर काम कर सकते हैं, इससे कुछ फरक नहीं पड़ता है की आप कोन से देश में मौजूद हो।
Business: Business में इसका बहुत बड़ा हाथ है productivity और competitiveness को बढ़ने के लिए. इसका इस्तमाल मुख्य तोर से Marketing, Retailing, Banking, Stock Trading में होता है. यहाँ सभी चीज़ें digital होने के कारण इसकी processing बड़ी ही फ़ास्ट हो गयी है. और आजकल Cashless Transaction पे ज्यादा importance दिया जा रहा है.
Recreation and Entertainment: Entertainment के लिए ये एक नया अड्डा बन गया है, किसी भी चीज़ों के बारे में आप बात करो जैसे Movies, Sports या resturants कहीं की भी बात करो इनकी इस्तमाल सभी जगह है.
Government: आजकल तो Government भी इनकी इस्तमाल के ऊपर ज्यादा focus दे रही है. यदि हम बात करें Traffic, Tourism, Information & Broadcasting, Education, Aviation सभी जगह में इनके इस्तमाल से हमारा काम बहुत हो आसन हो गया है.
Defence: सेना में भी इनका इस्तमाल काफी हद तक बढ़ गया है. जिसकी मदद से अब हमारी सेना और ज्यादा सशक्त बन गयी है. क्यूंकि आजकल सभी चीज़ों को कंप्यूटर की मदद से control किया जाता है.
ऐसी बहुत से जगह हैं जहाँ हम इसका इस्तेमाल करते हैं हमारी जरुरत के अनुसार.
What is Wi-Fi & How to use in Hindi
वैसे तो दिन ब दिन कंप्यूटर में काफी Technological बदलाव आ रहे है. दिन प्रतिदिन ये ज्यादा सस्ती और ज्यादा performance वाली और ज्याद capacity वाली बन रही है. जैसे जैसे लोगों की जरुरत बढ़ेगी वैसे वैसे इसमें और भी ज्यादा बदलाव आए है। पहले तो ये एक घर के आकर का था, अब ये हमारे हाथों में ही समां जा रहा है.
एक समय ऐसा भी आएगा जब ये हमारे मन से नियंत्रित होगा. आजकल Scientists Optical computer, DNA Computer, Neural Computer और Quantum Computer के ऊपर ज्यादा research कर रहे हैं. इसके साथ साथ ही Artificial Intelligence के ऊपर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, ताकि ये खुदबखुद अपना काम सुचारू रूप से कर सके.
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.
Beijing calls on the US to stop ‘dangerous moves’ that ‘undermine peace and stability’ in the Taiwan Strait.China has warned… Read More
Here are the key developments on the 1,032nd day of Russia’s invasion of Ukraine.Here is the situation on Sunday, December… Read More
As rebels advanced toward the Syrian capital of Damascus on Dec. 7, the staff in the hilltop Presidential Palace prepared… Read More
The conflict in Sudan has killed tens of thousands of people and displaced 12 million. US President Joe Biden is… Read More
The center-right Romanian National Liberal Party paid for a campaign on TikTok that ended up favoring far-right independent candidate Călin… Read More
As Syria’s new leadership takes shape, competing media narratives in Iran and Turkiye illuminate the region’s shifting geopolitical dynamics. Contributors:Dina… Read More
This website uses cookies.