OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition Launch: कई लीक और टीज़र आने के बाद वनप्लस नॉर्ड 2 पैक-मैन एडिशन आखिरकार सामने आ गया है. ये नया लिमिटेड एडिशन डिवाइस वनप्लस नॉर्ड 2 की तरह ही है. कंपनी ने OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition की कीमत 37,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 12GB/256GB स्टोरेज के लिए है. ये पैक-एडिशऩ भारत में आज (16 नवंबर) से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition के सिंगर वेरिएंट 12GB/256GB स्टोरेज की कीमत रेगुलर वनप्लस नॉर्ड मॉडल से 3,000 रुपये महंगी है. इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है, तो आइए जानते हैं OnePlus Nord 2 Pac-Man एडिशन की कीमत…
वनप्लस पैक-मैन एडिशन में 6.43 इंच का फुल HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन के डिस्प्ले में लेफ्ट अलाइंड पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है. इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन के डिस्प्ले का रेजोलूशन 2400X1800 पिक्सल और असपेक्ट रेशियो 20:9 का है.
OnePlus के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200AI प्रोसेसर दिया गया है. फोन 12GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन को लाइट और डार्क कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है. साथ ही, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है. फोन के बैक में डुअल LED फ्लैश लाइट मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
इसकी बैटरी की बात करें तो पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है. इसमें यूज़र्स दो 5G सिम कार्ड लगा सकते हैं.
इस स्पेशल एडिशन को Amazon India और OnePlus India के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. फोन को खरीदने पर 2 हजार रुपये का एडिशनल डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.