क्वालकॉम ने अपने नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 को लॉन्च कर दिया है। यह प्रोसेसर 2021 की शुरुआत में आने वाले नए स्मार्टफोन्स में देखने को मिलेगा।
चिपसेट बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम ने अपने नए प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ मोबाइल निर्माता कंपनियों ने भी स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स का ऐलान कर दिया है, जो हमे नए साल 2021 में देखने को मिलेंगे। जिनमें Xiaomi Mi 11, Realme Race, Red Magic 6 और Oppo Find X3 जैसे फोन शामिल होंगे। आइए जानते हैं स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के बारे में और विस्तार से…
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 :- स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर में 25 फीसदी तक तेज CPU परफॉर्मेंस और 35 फीसदी तक ज्यादा तेज ग्राफिक्स के साथ 7.5 Gbps तक की डाउनलोड स्पीड मिलती है।
फोटोग्राफी :- स्नैपड्रैगन 888 में ट्रिपल इमेज सिंगल प्रोसेसर (ISP) मौजूद है। इस प्रोसेसर की मदद से 1 सेकंड में करीब 120 फोटो ली जा सकती है। यह प्रोसेसर 4K HDR वीडियो स्ट्रीम और 2.7 गीगापिक्सल तक की प्रोसेसिंग स्पीड पर फोटो लेने को सपोर्ट करता है, इस प्रोसेसर में पुराने प्रोसेसर के मुकाबले में 35 प्रतिशत तक सुधार किया गया है। कंपनी का कहना है की इससे अँधेरे में भी ज्यादा ब्राइट फोटो ली जा सकेगी।
आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) :- स्नैपड्रैगन 888 में क्वालकॉम का 6th जनरेशन AI इंजन के साथ Hexagon 780 AI प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर में 1 सेकण्ड में 26 ट्रिलियन ऑपरेशन किये जा सकते है।
गेमिंग :- स्नैपड्रैगन 888 पहला प्रोसेसर है जो मोबाइल डिवाइसेज पर वेरिएबल रेट शेडिंग (VRS) इनेबल करेगा जिससे 30 फीसदी तक तेज गेम रेंडरिंग हो सकती है।
Xiaomi Mi 11 सीरीज के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का इस्तेमाल कई कंपनियों की एंड्रॉयड फ्लैगशिप सीरीज में किया जाएगा। इनमें आसुस, ब्लैक शार्क, लेनोवो, एलजी, मेजू, नुबिया, रियलमी, वनप्लस, ओप्पो और वीवो शामिल हैं।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.