65 वॉट फास्ट चार्जिंग, Realme Narzo 20 Pro Series फीचर्स लीक
पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी रियलमी भारत में 21 सितम्बर को नई Narzo 20 Pro स्मार्टफोन सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Narzo 20A , Narzo 20 , और Narzo 20 Pro लाने जा रही हैं ।
हालांकि तीनो स्मार्टफोनों में सबसे पॉपुलर Narzo 20 Pro के फीचर्स सामने आये हैं। जिसमे सबसे खास 65 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलना हैं।

डिस्प्ले और प्रोसेसर
Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन मेँ 6.5 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90 Hz और रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। Realme स्मार्टफोन में 90.5 प्रतिशत का स्क्रीन- टू-बॉडी ratio मिल सकता हैं। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया जा सकता है। फोन मीडियाटेक हीलियो जी 95 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में quad रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f /1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f / 2.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा -वाइड लेंस, f / 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और f /2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है।
सेल्फी कैमरे की बात करे तो 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन अनलॉक करने के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग स्पीड
रियलमी Narzo 20 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 65 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की लम्बाई 162.3 एमएम होगी, चौड़ाई 75.4 एमएम और मोटाई 9.4 एमएम होगी, वही इसका वजन 191 ग्राम का होगा। इसकी प्राइस की अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है , यह लगता है की इसकी प्राइस लगभग 14,999 से 16,999 तक रह सकती है, अगर यह स्मार्टफोन इस प्राइस सेगमेंट में रिलीज़ होता है , तो काफी अच्छा स्मार्टफोन इस रेंज में हो सकता है। यह फोन दो कलर वेरियंट ब्लैक और वाइड आ सकता है।



Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।
This definitely be the next preference. You are perfect, theme team. I Really enjoy the system, fonts along with the perfect subject. Thanks for a great valuable design. Great job! Keep up the ultra do the webjob! Have you considered promoting your blog? add it to SEO Directory right now 🙂
Hey there, I seriously like your amazing internet site! This is a nice posting. My family and i look forward to reading more exciting information in which youll be publishing within the forthcoming. Weve found out a lot by this. Thanks a ton. -Olene Griffins