OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। नॉर्ड सीरीज का यह नया किफायती फोन है।
बता दें कि कंपनी की वेबसाइट पर माइक्रोसाइट पहले ही लाइव हो चुकी है। इससे खुलासा हुआ है कि फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में कंपनी ने स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी थी। वनप्लस इस फोन में 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट, AI-ऐन्हेन्स्ड फ्लैगशिप कैमरा और ऑक्सीजन ओएस 12.1 जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
बता दें कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन पहले ही यूरोपीय मार्केट में उपलब्ध है। वनप्लस नॉर्ड 2टी को भारत में भी ओरिजिनल वेरियंट वाले स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
OnePlus Nord 2T के यूरोपीय मॉडल में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करती है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर दिया गया है। डिवाइसम में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट मौजूद है।