दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में लेकर आये है आपके लिए बेहतरीन मिड-रेंज लैपटॉप जो ऑफिसियल और पर्सनल यूज़ के लिए काफी अच्छे और यूज़फुल है। इन लैपटॉप में आप हैवी टास्क के साथ गेमिंग बगेरा भी कर पाएंगे और यह लैपटॉप ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकते है।
अगर हम इनके प्राइस की बात करे तो ये लैपटॉप हमे रु. 60,000. के प्राइस के आस पास खरीदे जा सकते है और साथ ही ऑफर में आप इन बेहतरीन लैपटॉप को रु. 50,000. के आसपास में खरीद पाएंगे। तो चलिए जानते इन सभी सॉलिड लैपटॉप के फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में…..
1.Asus VivoBook Gaming
हमारी इस लिस्ट में पहले नम्बर पर आता है, आसुस का Asus VivoBook गेमिंग लैपटॉप। ये लैपटॉप खासकर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो हैवी गेमिंग का शोख रखते है। इसमें आपको 8th जनरेशन लैपटॉप की प्राइस 50,000 के आस पास है। इस लैपटॉप स्पेसिफिकेशंन की बात करे तो इसमें आपको इंटेल-कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है. जो अच्छा हैवी यूज़ प्रोसेसर है। इसके अलावा इसमें 8th गनेरेशन और 15.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
यह लैपटॉप विंडोज 10 होम के साथ आता है। इसमें आपको 4GB Graphics DDR5 RAM दी गयी है जो 8GB DDR4 RAM दी गयी है, जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज की बात करे तो इसमें आपको 512 SSD (Solid-State Drive) स्टोरेज दिया गया है, जिससे आप बड़ी ही आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकते है।
2.HP 15s-du2036tx (191F2PA)
हमारी लिस्ट में दूसरे नम्बर आता है HP-15s लैपटॉप। यह लैपटॉप लाइट काफी ज्यादा लाइट वेट है. इसका कुल वेट 1.75Kg है। यह लैपटॉप हमारी डेली लाइफ और ऑफिसियल उसे यूज़ के लिए काफी अच्छा विकल्प है। इसमें आप हैवी वर्क को भी कर पाएंगे।
HP-15s सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस है इसमें आपको इंटेल कोर i5 प्रोसेसर मिलता है, जो 10th जनरेशन के साथ आता है। इसके आलावा इसमें 8GB RAM, 2GB DDR5 ग्राफ़िक्स RAM और 1TB तक हार्ड डिस्क दी गयी है. इसमें 15.6- इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप 1 ईयर की वारंटी के साथ आता है।
3.LENOVO IDEAPAD 520
हमारी इस लिस्ट में तीसरे नम्बर पर आता है, Lenovo Ideapad 520. ये लैपटॉप आयरन ग्रे कलर में लांच किया गया है। ये लॅपटॉप रु. 60,000 के आस पास में एक अच्छा ऑप्शन है। इस लैपटॉप स्पेसिफिकेशंन की बात करे तो इसमें आपको 15.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है।
Lenovo Ideapad 520 सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस है इसमें आपको इंटेल कोर i5 8250U प्रोसेसर मिलता है, जो 10th जनरेशन के साथ आता है। इसके आलावा इसमें 16GB RAM, 2GB DDR5 ग्राफ़िक्स RAM और 2TB तक हार्ड डिस्क दी गयी है. इसमें 15.6- इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप 1 ईयर की वारंटी के साथ आता है।
4. Dell Vostro 15 3590 Laptop
हमारी इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर आता है, Dell Vostro 15 3590. इस लैपटॉप में आपको 15.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप में 4.2 Ghz पर बेस्ड i5 प्रोसेसर दिया गया है, ये 10th जनरेशन बेस्ड लैपटॉप है। Dell Vostro 15 3590 में 8GB RAM और ग्राफ़िक्स के लिये 2GB DDR5 RAM दी गयी है।
इस लैपटॉप को ब्लैक कलर में लॉंच किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 1 TB तक का हार्ड डिस्क ड्राइव दी गयी है। इस लैपटॉप में आपको 1 ईयर की वारंटी दी जाती है। Dell Vostro 15 3590 की स्टार्टिंग प्राइस रु. 56,999 राखी गयी है और इसका का कुल वेट 2.20Kg है।
5.Asus VivoBook 15
Asus VivoBook 15 को ट्रांसपैरंट सिल्वर कलर में लॉंच किया गया है। Asus का यह लैपटॉप 8th जनरेशन बेस्ड 1.6Ghz बेस्ड इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आता है। Asus VivoBook में आपको 15.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें 8GB RAM के साथ 1TB हार्ड डिस्क ड्राइव दी गयी है। ग्राफ़िक्स की बात करे तो इसमें 2GB DDR5 RAM दी गयी है।
Asus VivoBook 15 काफी हल्का और लाइट वाइट है इसका कुल वेट 1.75 Kg है। इसमें आपको 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह लैपटॉप भी 1 ईयर की वारंटी के साथ आता है।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.
The head of the Roman Catholic Church dies at the Vatican at the age of 88.Pope Francis was widely regarded… Read More
Suleiman Khalil was harvesting olives in a Syrian orchard with two friends four months ago, unaware the soil beneath them… Read More
The leader of the Roman Catholic Church, Pope Francis, has died. He was 88 years old. Born in Argentina, he… Read More
US President Donald Trump’s administration announced a major military offensive against the rebel group in March.Twelve people have been killed… Read More
United States President Donald Trump’s administration announced a major military offensive against the Houthis a few weeks ago.The United States… Read More
A 14-year-old girl has been killed by a lion on the outskirts of Nairobi, the Kenya Wildlife Service (KWS) said.… Read More
This website uses cookies.