आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है, WhatsApp के बारे में जिसकी प्राइवेसी पॉलिसी चेंज करने के बाद यह काफी चर्चा में बना हुआ है, एक तरफ WhatsApp को बेन करने की आवाज भी उठाई जा रही है, आखिर क्या है सारा मामला ? विस्तार से जानेंगे।
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी बदलते ही इसने उपयोगकर्ताओं की चिंता को बड़ा दिया है, जिसमें WhatsApp द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ डाटा साझा किया जायेगा। जिससे हमारी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। इसी दिक्कत का सोलुशन बनी Signal App अब तक लाखो बार डाऊनलोड की जा चुकी है, क्योकि इसमें आपको WhatsApp से ज़्यादा सिक्योरिटी मिल रही है और आप अपनी चैट वगेरा भी प्राइवेट रख सकते है, जो अब WhatsApp में पॉसिबल नहीं रह गया है। Signal App बाकी अन्य एप्स के मुकाबले में भी ज्यादा सिक्योर है और इस एप को काफी अच्छी रेटिंग भी मिली है। Signal एप इंडिया में प्ले स्टोर पर टॉप पर बना हुआ है, इसे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर यूज़ कर सकते हैं।
सबसे पहले बात करते है Signal App की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में और यह कितना सिक्योर है। Signal App को WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी चेंज होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा मिला है। यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध टॉप messaging एप है और इसने WhatsApp को भी पीछे छोड़ दिया है। Signal Massaging एप की स्थापना 2014 में WhatsApp के को फाउंडर Brian Acton ने की थी। Brian Acton ने WhatsApp को छोड़ने के बाद 2017 में Signal Messaging App में लगभग 50 मिलियन का इन्वेस्ट किया था। इंडिया में Signal की लोकप्रियता तो बड़ी ही साथ ही WhatsApp पर निजता के उल्लंघन का आरोप भी लगाया जा रहा है, जो WhatsApp के लिए खतरा बन सकता हैं। और अब तो इसके बेन की मांग भी की जा रही है।
CAIT Confederation of All India Traders ने WhatsApp की नयी प्राइवेसी पॉलिसी के विरोद्ध में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इसके बेन करने की मांग की है। CAIT एक छोटे व्यापारियों का संघटन हैं। CAIT का कहना है की यह भारतीयों की निजता के लिए ख़तरा है और इसे बनाये रखने के लिए WhatsApp को बेन किया जाये।
इस मामले को लेकर भारत सरकार की और से पूरी तरह छान-बीन की जा रही है। अगर यह निजता कानून का उल्लंघन का आरोप साबित होता है, तो शायद WhatsApp और फेसबुक पर ख़तरा बड़ सकता है या फिर इन्हें बेन भी किया सकता है।
याचिका दायर करने वाले एडवोकेट विवेक नारायण शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की सुप्रीम कोर्ट में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के लिए जनहित याचिका दायर की है। इसमें आगे लिखते हुए कहाँ की मेरे लिए जो महत्वपूर्ण बिंदु हैं, वो यह है की फॉरेंसिक और तकनीकी ऑडिट कंपनियों के डाटा सेंटर में होने चाहिये।
आपको बताते चले की WhatsApp ने फेसबुक और इंस्टाग्राम का टेक्निकल ऑडिट कराने के लिए कहाँ था, इसी सबंध में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भी लिखा था। जिसमे टेक्निकल ऑडिट की मांग की गयी है। CAIT के द्वारा मांग की गयी है की सबसे पहले ऑडिट कराये कि क्या इन प्लेटफॉर्म्स के बीच किसी प्रकार का डाटा शेयर हुआ है। अगर ऐसा हुआ है, तो इसका क्या-क्या यूज़ किया गया है। इसके अलावा CAIT की अन्य माँग यह भी है की कंपनी बताये की देश के नागरिको से जो डाटा लिया गया है, वो इंडिया में सिक्योर हैं या फिर किसी अन्य देश में भेज दिया गया है।
WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पालिसी को हाल ही में अपडेट किया है। जिसके अंतर्गत यूजर को WhatsApp की टर्म्स एंड कंडीशन में अपनी सहमति जतानी होगी। या फिर पॉपअप नोटिफिकेशन को एक्सेप्ट करना होगा। अगर ये टर्म्स एंड कंडीशन पर आप अपनी सहमति व्यक्त नहीं करते है, तो 15 मई 2021 तक आपका आकउंट बंद कर दिया जायेगा। या फिर आपको खुद ही डिलीट करना पड़ सकता है। WhatsApp कंपनी ने जो नयी प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आई है, उसमें यह भी जानकारी दिए गयी है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए WhatsApp कैसे काम करता है और WhatsApp कंपनी में इंटीग्रेशन का ऑफर भी देती है।
Signal Messaging App को WhatsApp के ही को फाउंडर Brian Acton द्वारा बनाया गया है। इन्होंने 2014 में Signal फॉउण्डेशन की शुरुआत की थी। जिसके बाद 2017 में 50 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट किया। आपको बताते चले की Brian Acton WhatsApp कंपनी को छोड़ चुके है।
हाल ही में WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को अपग्रेड करते हुए यूजर की गोपनीयता और चैट वगेरा की जानकारी और अन्य डाटा को WhatsApp द्वारा फेसबुक और इंस्टाग्राम से शेयर की जाने की बात सामने आई थी। जिससे उपयोगकर्ता की प्राइवेसी बरकरार नहीं रह पायेगी, जिसके बारे में काफी चर्चाये भी चल रही थी। लेकिन तभी टेस्ला के को-फाउंडर एलन मस्क ने एक ट्वीट करते हुए अपने फैंस को Signal App यूज़ करने की सलाह दी। जिसके बाद उनके इस ट्वीट को लाखों लोग लाइक कर चुके है, और हजारो लोगों द्वारा रीट्वीट किया गया है। इस सारे प्रकरण से Signal App को काफी फायदा हुआ और यह एप कुछ ही दिनों में कई मिलियन्स बार इंस्टॉल की जा चुकी है।
आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते हैं तथा गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए आप Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो कर सकते हैं!
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.
CNN — A small plane has crashed into an urban center in the southern Brazilian city of Gramado, killing all… Read More
German authorities say the suspect supports a right-wing party.German authorities say the psychiatrist accused of a ramming attack in Magdeburg… Read More
Beijing calls on the US to stop ‘dangerous moves’ that ‘undermine peace and stability’ in the Taiwan Strait.China has warned… Read More
Here are the key developments on the 1,032nd day of Russia’s invasion of Ukraine.Here is the situation on Sunday, December… Read More
As rebels advanced toward the Syrian capital of Damascus on Dec. 7, the staff in the hilltop Presidential Palace prepared… Read More
The conflict in Sudan has killed tens of thousands of people and displaced 12 million. US President Joe Biden is… Read More
This website uses cookies.