New 5G टेक्नोलॉजी social और Daily life में काफी बड़े बदलाव करने में सहायक होगी।
इस टेक्नोलॉजी से जिन क्षेत्रो में बड़े बदलाव होंगे, वो निम्नानुसार है :-
- Education
- Security
- Business
- Travel
- Modern Technology
शिक्षा (Education) :- 5G टेक्नोलॉजी से शिक्षा भी सुधरेगी, भारत के ग्रामीण क्षेत्रो तक भी तेज गति का इंटरनेट उपलब्ध हो पायेगा। जिससे उन लोगो तक भी जानकारी पहुंच पायेगी, जो अभी तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। इससे दूर दराज के इलाको में पहुंचे बगैर ही उच्च शिक्षा उपलब्ध हो पायेगी। नई साइंस टेक्नोलॉजी का विस्तार होगा।
सुरक्षा (Security) :- सुरक्षा की बात करे तो इसमें और बेहतर बदलाव आएंगे ज्यादा बेहतर तरीके से साइबर सिक्योरिटी मिल सकेगी। सिक्योरिटी में लगने वाला मेन पावर इस्तेमाल भी कम होगा। इससे हम ज्यादा बेहतर तरीके से किसी खास जगह की निगरानी रख सकेंगे। इससे किसी नार्मल व्यक्ति को भी अपनी लोकेशन डिटेक्ट करने और दूसरे लोगो तक पहुंच बनाने में आसानी होगी।
बिजनेस(Business) :- इस टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव से बिजनेस ग्रोथ करने में मदद मिलेगी। इससे वहां तक प्रोडक्ट या प्रचार-प्रसार बगैर पहुंचे किया जा सकेगा। जहाँ 4G कनेक्टिविटी ने कई बेहतर विकल्प खोले है, वही 5G इसके प्रभाव को बढ़ाने में हेल्पफुल होगा।
ट्रेवल (Travel) :- आज हम देखे तो ड्राइवर लैस कारो का चलन बड़ रहा है। नई 5G तकनीक इसको और बेहतर करने तथा ट्रेवल को आसान बनाने में काफी मददगार साबित होगी।
मॉडर्न टेक्नोलॉजी (Modern Technology) :- इस टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव से विज्ञान(Science) को नए आयाम मिलेंगे। इससे न केवल साइंस टेक्नोलॉजी दूर-दूर पहुंच पायेगी, बल्कि नई रिसर्च करने और चीजों को कन्ट्रोल करने में भी काफी हेल्पफुल साबित होगी।
5G भी अधिकांश सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। शहर के बुनियादी ढांचे से लेकर व्यक्तिगत नगर पालिकाओं तक सब कुछ इसकी तैनाती के लिए अधिक कुशल होने की क्षमता होगी। रिमोट रिकवरी ऑपरेशन, रोगी स्वास्थ्य ट्रैकिंग, प्रशिक्षण कार्यक्रम और अधिक जगहों पर 5G का उपयोग करके सामान्य रूप से दवा, व्यापार और स्वास्थ्य सेवा में अत्यधिक सुधार किया जा सकता है।
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.