Amazon Smartphone Upgrade Sale का आज (20 नवंबर) आखिर दिन है. सेल की शुरुआत 16 नवंबर को हुई थी, और इस सेल में ग्राहकों के लिए कई तरह की बेस्ट डील और ऑफर दिए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां सेल में शियोमी के Redmi Note 10S को बेस्ट डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है. तो आइए जानते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर और फोन के स्पेसिफिकेशंस की फुल डिटेल…
दरअसल रेडमी नोट 10S के बेस वेरिएंट 6GB RAM + 64GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 16,499 रुपये है. लेकिन Amazon Sale में इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ICICI Bank और Citibank कार्ड्स पर मिल रहा है. इसके साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर और EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
Redmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLDED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल स्क्रीन रेजोलूशन के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. ये फोन MIUI 12.5 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है. ये फोन 2.05 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर से लैस है. इसमें ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है.
मिलेगा क्वाड कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर पर रेडमी नोट 10S में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए फोन मे 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा दी गई है.फोन दो स्टोरेज 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Amazon, Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi