नई दिल्ली. यदि आप आईफोन (iPhone) खरीदने का सपना देखते हैं और महंगा होने की वजह से खरीद नहीं पा रहे तो फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल (Flipkart Black Friday Sale 2021) में आपका ये सपना हकीकत में बदल सकता है. फ्लिपकार्ट की ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो चुकी है, जोकि 30 नवंबर तक चलेगी. इस सेल में iPhone पर काफी अच्छी डील दी जा रही है.
पिछले कुछ दिनों के दौरान आई अलग-अलग सेल से तुलना करें तो iPhone 12 का 54,999 रुपये और iPhone 12 mini का 42,999 रुपये में मिलना सबसे सस्ता सौदा है. Flipkart Black Friday Sale में आईफोन 12 को 56,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है, लेकिन अतिरिक्त 2000 रुपये के प्रीपेड ऑफर इसके साथ मिल रहे हैं. यही ऑफर iPhone 12 mini पर लागू होते हैं और इसे 44,999 रुपये पर लिस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें – Black Friday Sale : Xiaomi के स्मार्टफोन और लैपटॉप्स पर भारी डिस्काउंट
बैंक ऑफर्स की बात करें तो डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 2000 रुपये का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. यदि आपके पास फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल सकता है.
iPhone 12 Mini के स्पेसिफिकेशन्स
ऐपल (Apple) के iPhone 12 Mini में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. सेल्फी के लिए 7MP का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में केवल 64GB इंटरनल स्टोरेज है. इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. iPhone 12 Mini में 5.4 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है. ये फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें नैनो और ई-सिम यूज किए जा सकते हैं. इसमें A14 बायोनिक चिप दी गई है.
ये भी पढ़ें – Vodafone-Idea के बाद अब महंगा हुआ Airtel से बात करना, जानें नए प्रीपेड टैरिफ प्लान
आईफोन 12 मिनी के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. इसकी लंबाई 131.50 mm, चौड़ाई 64.20 mm, मोटाई 7.40 mm और वजन 133.00 ग्राम है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: APPLE IPHONE 12, Festive Offer, Flipkart sale, IPHONE 12