न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 23 Nov 2021 12:12 AM IST
सार
जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले वाहनों को पुलिस खंगाल रही है। लखनपुर और कठुआ से सटे सैन्य क्षेत्रों और पुलिस स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू के रघुनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, सैन्य कैंपों, एयरफोर्स स्टेशन आदि पर भी सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। पुलिस को यहां हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, सेना और सीआरपीएफ को भी अपने कैंपों के बाहर और भीतर सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए कहा गया है। खासकर कुंजवानी, पुरमंडल मोड़ से जम्मू प्रवेश करने वालों की तलाशी के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया गया है।
पुलिस की क्यूआरटी टीमें जगह-जगह तैनात की गई हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त हैं। सभी नाकों और हाईवे पर गश्त करने के लिए कहा गया है। साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों और सीमावर्ती इलाकों से जम्मू आने वाले रास्तों पर भी विशेष जांच करने के लिए पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। – चंदन कोहली, एसएसपी, जम्मू
लखनपुर समेत पंजाब से सटी सरहदों पर नाकेबंदी
ग्रेनेड हमले के बाद कठुआ पुलिस ने सभी अंतरराज्यीय रूट पर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। खासकर जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर लखनपुर के रास्ते प्रदेश में दाखिल होने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। लखनपुर समेत पंजाब से सटी सरहदों पर नाकेबंदी कर दी गई है।
लखनपुर और कठुआ से सटे सैन्य क्षेत्रों और पुलिस स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। जिले में सुरक्षा संस्थानों पर हमलों का पुराना इतिहास रहा है, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती हैं। जम्मू-पठानकोट एनएच पर रात की गश्त के साथ ही भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से हाईवे को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर भी सुरक्षा घेरे को और मजबूत कर दिया गया है।