आज हम इस लेख में जानेगे की एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वैलेंस ट्रांसफर कैसे करे (How to Transfer Mobile Sim Balance) । अगर आप किसी मोबाइल से बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी फ़ायदेमन्द साबित होगी। आप चाहे किसी भी नेटवर्क यूज़ करते हो और आप अपने मोबाइल बैलेंस को ट्रांसफर करना चाहते है तो बड़ी आसानी कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आप जिस नेटवर्क का यूज़ कर रहे है उस टेलीकॉम नेटवर्क का balance transfer code पता होना चाहिए। अगर आपके फ़ोन का balance ख़त्म हो गया है और आप किसी और के जरिये अपने अपने मोबाइल में balance transfer करना चाहते है तो मोबाइल balance transfer code की मदद से कर सकते है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको सभी नेटवर्क के मोबाइल सिम बैलेंस को कैसे ट्रांसफर करे के बारे में बताएँगे। इस पोस्ट में सभी प्रसिद्ध ब्रांड जैसे Airtel, Reliance & Idea जैसे नेटवर्क का मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर करने के तरीके के बारे में पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए सबसे पहले जानते की balance transfer क्या होता है।
What is Super Computer & How to work l सुपर कंप्यूटर क्या है और कैसे काम करता है.
मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर का सीधा सा अर्थ है एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस या पैसे भेजना। इसे और आसान शब्दों में कहे तो जैसे एक बैंक अकॉउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाते है ठीक उसी तरह आप अपने फोन से दूसरे फोन में बैलेंस भी भेज सकते है। अगर आप अपने फोन में मौजूद बैलेंस किसी और फोन में भेजना चाहते है तो इसके लिए आपको एक खास ‘Mobile Balance Transfer Code‘ की जानकारी होना बहुत जरूर है ताकि आप इसकी मदद से mobile sim balance transfer कर सके।
लेकिन यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि हम जिस भी नंबर पर बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर एक ही नेटवर्क का होना चाहिए अर्थात जिस मोबाइल नंबर से बैलेंस ट्रांसफर किया जा रहा है और जिस मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर किया जा रहा है वह दोनों नेटवर्क एक ही टेलीकॉम कंपनी के होने चाहिए जैसे – Artel to Artel और Idea to Idea आपने जाना की mobile balance transfer करना क्या है। अब आगे हम जानेगे (‘How to Transfer Mobile Sim Balance‘) मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कैसे करे …
बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए हमे कुछ खास Mobile operator USSD code की जरुरत होती है, जिनके जरिये Balance Transfer करने की सुविधा अपनाई जाती है। इन USSD code को मोबाइल नंबर के साथ Dial करने से मोबाइल बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है. यह बैलेंस ट्रांसफर सुबिधा का यूज़ 02 तरह से कर सकते है। अब हम आपको कुछ बैलेंस ट्रांसफर स्टेप के बारे में बताएँगे जो कुछ इस प्रकार है –
What is Affiliate Marketing And how to do in Hindi
नोट :- एक महीने में आप 30 बार Balance ट्रांसफर कर सकते है और कम से कम Rs 10/- तक का भी ट्रांसफर करे सकते है। 10 अलग-अलग पर एक ही Airtel Number से Balance भेजा जा सकता है।
Idea इंडिया की एक जानी मानी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 1995 में हुई थी। इसके ग्राहको की वर्त्तमान संख्या लगभग 20 करोड़ 20 लाख है. इसके बैलेंस Transfer Steps सबसे पहले –
अपने Mobile में Dial करे *151*Amount*Receiver Mobile Number# और Call करे।
उदाहरण के लिए – *151*60*9876993344# डायल कर कॉल करे (इसमें रु 50. Amount है और मोबाइल नंबर 9876993344 जिसको भेजना है.)
Example:- *131*40*Receiver’s Mobile Number# लिखकर Call कर दीजिये.
Mi Notebook Pro QHD+ IPS Anti Glare Display Intel Core i5-11300H 11th Gen
उदाहरण:- Rs. 50 का Balance Transfer करने के लिए.
एक Mobile SIM से दुसरे SIM में Balance Transfer करते वक़्त सावधानी वर्ते, ताकि किसी वक़्त आपको और आपके friends, relation में Emergency Help किया जा सकता है. साथ ही चोरी जैसी घटनाओ से सतर्क रहे।
इस प्रकार आप एक Mobile SIM से दूसरे SIM में Balance Transfer कर सकते है. इस पोस्ट से आपको जरुर Help मिली होगी.
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.
An Israeli civilian who was brought into a southern Lebanese warzone was killed by enemy fire Wednesday, Binyamin Regional… Read More
President Vladimir Putin paves the way for broader use of atomic weapons.President Vladimir Putin has updated Russia’s nuclear doctrine. Now,… Read More
Thousands of people have taken to the streets in Athens and other Greek cities as a 24-hour general strike to… Read More
How big industries, politicians and the media have warped public understanding and action on the climate crisis.Telling the story of… Read More
CNN — The 27-year-old son of Norway’s Crown Princess has been arrested on suspicion of rape, Norwegian police said Tuesday.… Read More
The Gaza Strip is a graveyard for thousands of children, the United Nations has said. Since October 7, 2023, Israel… Read More
This website uses cookies.