इनफिनिक्स (Infinix) आजकल लगातार नए-नए फोन लॉन्च कर रही है. कंपनी ने इस हफ्ते इनफिनिक्स नोट 11i पेश किया था, और अब हॉन्गकॉन्ग बेस्ट कंपनी ने एक और बजट स्मार्टफोन स्मार्ट 5 प्रो (Infinix Smart 5 Pro) लॉन्च किया है. ये डिवाइस इनफिनिक्स स्मार्ट 5 सीरीज़ का लेटेस्ट अडिशनल है. इससे पहले इस सीरीज़ में इनफिनिक्स स्मार्ट 5 और इनफिनिक्स स्मार्ट 5A पेश किया जा चुका है. प्रो मॉडल इन तीनों में से सबसे ज़्यादा खास फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इनफिनिक्स स्मार्ट 5 प्रो के स्पेसिफिकेशंस…
इनफिनिक्स स्मार्ट 5 प्रो मौजूदा समय में पाकिस्तान XPark e-commerce प्लैटफॉर्म पर लिस्ट किया गया है, जहां इसकी कीमत PKR 14,499 (करीब 6,200 रुपये) रखी गई है. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 2GB RAM+32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है. ग्राहक इस फोन को दो कलर वेरिएंट-ब्लैक और ग्रीन में घर ला सकते हैं.
स्मार्ट 5 प्रो एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जो कि 6.52 इंच डिस्प्ले के साथ आता है. इसके टॉप पर वॉटर ड्रॉप नॉच मिलता है. इसकी स्क्रीन HD+ रेजोलूशन के साथ आती है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.
मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप
फोन के बैक में स्क्वैर शेप का कैमरा मॉड्यूल हो, जो कि डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है, और इसपर LED फ्लैश भी मौजूद है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है.
इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में Unisoc SC9863A है. इसमें PowerVR GE8322 GPU और 2GB रैम दी गई है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें रियर माउटेंड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो कि AI फेस लॉक सपोर्ट के साथ आता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.