Joker Malware Is Back Delete These 15 Apps From Your Android Phones Right Now


नई दिल्ली. साइबर सिक्योरिटी फर्म Kaspersky के विश्लेषक Tatyana Shishkova ने ट्विटर पर Android फोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर पावरफुल जोकर मैलवेयर (Joker malware) की वापसी के बारे में सचेत किया है. शिश्कोवा ने पाया कि जोकर मैलवेयर (Joker malware) कम से कम 14 Android ऐप्स को प्रभावित कर रहा है. पिछले साल ही कई ऐप्स में वायरस पैदा करने के बाद ही जोकर मैलवेयर को लेकर चिंताएं बढ़ी थीं.

हालांकि, यूजर्स की सुरक्षा के लिए Google को कदम उठाना पड़ा और उन ऐप्स को हटाना पड़ा, लेकिन ऐसा लगता है कि मैलवेयर फिर से Google Play Store पर वापस आ गया है. कुछ ऐप्स, जो जोकर मैलवेयर (Joker malware) का शिकार हैं, वे 50,000 से ज्यादा इंस्टॉल के साथ काफी पॉपुलर हैं, जबकि Shishkova की इस रेड लिस्ट में कुछ कम पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – WhatsApp यूज़र्स के लिए अच्छी खबर! Audio मैसेज के लिए आ रहा है ज़बरदस्त फीचर

जोकर मैलवेयर कर देगा आपका नुकसान
जोकर मालवेयर (Joker malware) एक खतरनाक और पॉपुलर मालवेयर है. यह यूजर्स की जानकारी के बिना ही उन्हें प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्राइब कर देता है. जोकर मैलवेयर के जरिए Google Play स्टोर पर पॉपुलर ऐप्स में वायरस आ जाता है और ऐप्स डाउनलोड होने पर ये यूजर्स के फोन में एंट्री कर जाता है. जोकर मैलवेयर अपने कोड में छोटे बदलावों के जरिए Google Play स्टोर पर अपना रास्ता बना लेता है और Play Store की सुरक्षा को भी चकमा दे देता है. यह आसानी से डिलीट नहीं होता है और अक्सर दोबारा एक्टिव हो जाता है.

इसका पहली बार 2017 में पता चला था और Google सालों से यूजर्स को इस जोकर मैलवेयर (Joker malware) से सुरक्षित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. ये ऑटोमेटिक ही ऑनलाइन एड पर क्लिक कर लेता है और यहां तक​कि ट्रांजैक्शन के लिए आए सीक्रेट OTP को भी एक्सेस कर लेता है.

ये भी पढ़ें – लॉन्च से पहले बजट फोन सैमसंग गैलेक्सी A13 5G की बेहद खास जानकारी लीक

इन 15 Apps को तुरंत हटाएं:
– Easy PDF Scanner
– Now QRCode Scan
– Super-Click VPN
– Volume Booster Louder Sound Equalizer
– Battery Charging Animation Bubble Effects
– Smart TV Remote
– Volume Boosting Hearing Aid
– Flashlight Flash Alert on Call
– Halloween Coloring
– Classic Emoji Keyboard
– Super Hero-Effect
– Dazzling Keyboard
– EmojiOne Keyboard
– Battery Charging Animation Wallpaper
– Blender Photo Editor-Easy Photo Background Editor

Tags: Android, Google apps, Virus





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!