Xiaomi Mi TV 4A Horizon Edition 32-inch Patchwall, Vivid Picture Engine, Quick Wake on sale, Price, Features and Specification
Xiaomi ने 7 सितंबर 2020 को indian मार्केट में अपने एक और स्मार्ट Mi 4A TV Horizon Edition को दो variant में लॉन्च कर दिया है। जिसमे एक 32 इंच और दूसरा 43 इंच का है यह स्मार्ट टीवी बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है। Mi 4A Horizon Edition Xiaomi में Vivid Picture Engine दिया गया है। Mi 4A Horizon Edition Android TV 9 आधारित Patchwall पर काम करता है। इसके अलावा इस टीवी में Mi Quick Wake जैसे फीचर प्री-लोडेड आये है, जिसमें इस टीवी के 05 सेकेंड में ऑन हो जाने का दावा किया गया है। फ्रंट पैनल 95 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ शानदार एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
Mi 4A TV Horizon Edition 32 इंच variant की कीमत इंडिया में 13,499 रुपये से शुरू होती है, जबकि Mi 4A TV Horizon Edition 43 इंच variant की कीमत 22,999 रुपये है। इसके मॉडल्स Amazon, Mi.com और Mi Home stores पर उपलब्ध है। यही नहीं, इन दोनों ही मॉडल की सेल आने वाले दिनों में ऑफलाइन रीटेल पार्टनर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगी, जिसमें Mi Stores व Mi Studio आदि शामिल हैं।
Xiaomi Mi 4A Horizon Edition 32-inch specifications
Mi 4A Horizon Edition के 32 इंच वेरिएंट एचडी ready डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,368×768 पिक्सल है। इस टीवी में 20 वॉट स्पीकर के साथ DTS-HD टेक्नोलॉजी भी दी गई है। वहीं, यह टीवी Android TV 9.0 आधारित Patchwall पर चलता है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ माली-450 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें, तो Mi टीवी Mi 4A Horizon Edition 32 इंच वेरिएंट में Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ V.2, 3 HDMI पोर्ट्स, 2 यूएसबी-ए पोर्ट्स, इथरनेट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।
Mi टीवी Mi 4A Horizon Edition के 43 इंच वेरिएंट फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,920×1,080 पिक्सल है। बड़े डिस्प्ले और बड़े रिज़ॉल्यूशन को छोड़कर इस टीवी के बाकि विकल्प 32 इंच वेरिएंट जैसे ही हैं। इसका मतलब यह है कि इस टीवी में भी आपको क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज प्राप्त होगी। यह टीवी भी Android TV 9.0 आधारित Patchwall पर चलता है।
कनेक्टिविटी के मामले में Mi TV 4A Horizon Edition 43 इंच वेरिएंट में आपको एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा वो है S/PDIF इंटरफेस। इसके अलावा इसमें भी Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, 3 HDMI पोर्ट्स, 2 यूएसबी-ए पोर्ट्स, इथरनेट पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इस टीवी में भी आपको 20 वॉट स्टीरियो स्पीकर प्राप्त होंगे।
टीवी में पैचवॉल लांचर होगा, और कहा जाता है कि यह 5,000 से ज़्यादा ऐप्स तक कनेक्टिविटी देता है, यह सुझाव देता है कि एंड्रॉइड टीवी प्लेटफॉर्म के लिए Google Play Store पर पहुंच के साथ ये टीवी एंड्रॉइड टीवी पर चलेगा।
Xiaomi के हाल ही में लॉन्च किए गए Mi Horizon Edition ’की ब्रैंडिंग ने Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें पतले बेजल्स के साथ स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। Mi TV होराइजन सीरीज एक समान डिज़ाइन की सुविधा दे सकता है, इसमें चारों ओर पतली bezels और एक पूरी तरह पतली डिजाइन के साथ आता है।
Mi TV Horizon Edition 32 /43 Inches Features :-
1. 108 cm(43)/ 80cm(32) Captivating Horizon Display
2. Bezel-less Design (Industry Term)
-178° Viewing Angle
3. Patch Wall Experience
-Universal Search
-Live News Channels for Free
-One-Click Play
-Kids Mode with Parental Lock
4. Android TV
-5000+ Apps
-Google Chrome-cast
-Google Assistant
-Google Data Saver
5. Mi Quick Wake
6. Vivid Picture Enginge
-Accurate screen calibration, Deeper Contrasts
-Pinpoint precision in colour reproduction
-Quad-core Processor + Mali-450 Graphics
-1 GB RAM & 8 GB Storage
Mi TV 4X 163.9 cm (65 Inches) 4K Ultra HD Android LED TV (Black)
[email-subscribers-form id=”1″]
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.