New Tecno Pova लॉंच विथ G-80 प्रोसेसर इन इंडिया

tecno-pova

Tecno Pova MediaTek Helio G-80 प्रोसेसर के साथ सिर्फ Rs. 9,999.

 

डिस्प्ले 6.80 -इंच (720×1640)
प्रोसेसर MediaTek Helio G-80
रियर कैमरा 16MP + 2MP + 2MP + AI lens
फ्रंट कैमरा 8MP
रेम/स्टोरेज 4GB/64GB
बैटरी 6000mAh
ओएस Android 10

Tecno ने 04 दिसंबर 2020 को अपने एक नए स्मार्टफोन Tecno Pova को लॉंच कर दिया है, जो MediaTek Helio G-80 प्रोसेसर के साथ आता है. जिसमे आपको 4GB और 64GB वैरिएंट सिर्फ Rs. 9,999. में मिल रहा है। Tecno Pova एंड्राइड 10 पर बेस्ड है, इसके अलावा इसमें आपको 6000mAh की लम्बी बैटरी दी गयी है, जो इस प्राइस पॉइंट पर स्मार्टफोन को काफी बेहतर बनाता है।  

Tecno Pova

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले :- Tecno Pova में 6.80- इंच का फ़ुल HD +IPS (720x 1640 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो साइड पंच होल कैमरा डिज़ाइन के साथ आता है। जिसमे एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 20.5 दिया है और पिक्सल डेंसिटी 263 पीपीआई दी गयी है। Tecno Pova Android 10 पर चलता है। 

प्रोसेसर :- प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको MediaTek Helio G-80 प्रोसेसर मिलता है। इस फ़ोन में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज का बेस वैरिएंट मिलता है, और स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा :- कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में चार रियर कैमरे दिए गए है, जिसमे 16-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा f/1.85 अपर्चर के साथ, दूसरा 2- मेगापिक्सल कैमरा और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल और चौथा AI लेंस दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 08- मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है। 

बैटरी/ कनेक्टिविटी :- Tecno Pova में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन की बैटरी लम्बे समय तक आपका साथ देगी। Tecno Pova में आपको रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 3G, 4G LTE, डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi-802.11ac, GPS/A-GPS/NavIC or USB टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए है। सेंसर की बात करे तो इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और ई-कंपास जैसे सेंसर शामिल है। फ़ोन का डायमेंशन 171.23 x 77.57 x 9.40mm (हाइट x विड्थ x थिकनेस ) है। फोन का कुल वज़न 215.50 ग्राम है।

प्राइस :-  Tecno Pova के 4 GB RAM और 64GB ROM वैरिएंट की प्राइस लगभग  Rs. 9,999. रखी गयी है। यह स्मार्टफोन डैज़ल ब्लैक, मैजिक ब्लू और स्पीड पर्पल कलर्स में लांच किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!