New Samsung S20 FE Fan Edition

samsng s20 -FE

Samsung S20 FE एक अलग लेवल का स्मार्टफोन होने वाला है। यह फ़ोन काफी शानदार फीचर्स के साथ काफी अट्रैक्टिव लुक भी देता है।

Samsung S20 FE सुपर एमोलेड डिस्प्ले 120Hz display रिफ्रेश रेट, ओक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर और 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा, 4G, 5G कनेक्टिविटी और बहुत सारे शानदार फीचर्स के साथ आ रहा है, जो इसे प्रीमियम लुक की वजह से एक अलग लेवल का स्मार्टफोन बना देता है।

FE सीरीज के इस स्मार्टफोन की प्राइस $699/- (लगभग 51,400 रूपये) की शुरुआती कीमत में लांच किया है। ये प्राइस सिर्फ 5G variant का है। 4G की प्राइस अभी नहीं बताई गई है। यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा की इंडिया में लांच होने पर क्या प्राइस रेंज रहती है और फीचर्स में कोई बदलाव देखने को मिलता है या नहीं।

सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने एक वर्चुअल इवेंट में Samsung S20 Fan Edition लांच कर दिया है। यह फोन प्रीमियम डिज़ाइन और लाइट वैरिएंट वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन सैमसंग Note 20 सीरीज से मिलता जुलता है। Samsung S20 FE स्मार्टफोन को 4G और 5G कनेक्टिविटी दोनों version में लांच किया गया है।

Display and Processor:- 6.5 इंच फुल एचडी + सुपर एमोलेड इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है। स्माल पंच होल कैमरा सेटअप के साथ डिस्‍प्‍ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्‍शन है और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। Samsung Galaxy S20 FE 4G वेरियंट में ऑक्‍टा-कोर Exynos 990 प्रोसेसर और 5G वेरियंट में ऑक्‍टा-कोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलता है, जो एक दमदार प्रोसेसर है। सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट एक स्मूथ परफॉर्मन्स देता है।

RAM/Storage :- Samsung Galaxy S20 FE Edition को 6, 8,10, 12, GB RAM और 128 GB ROM और भी ROM वैरिएंट में लांच किया है, जिसे micro SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Camera/Battery :- Samsung Galaxy S20 FE Edition में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें पहला 12 मेगापिक्सल, दूसरा 12 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

इस फोन में 3X Optical ज़ूम और 30X डिजिटल ज़ूम मिलता है। इस फोन की बेटरी की बात करे तो इसमें आपको 4500mAh की बैटरी दी है, जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें आपको वायरलेस पावर शेयर फीचर भी दिया गया है।

      

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!