New Vivo V20 Pro 5G, 765G प्रोसेसर के साथ हुआ लांच जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन

vivo-v20-pro-5g

Vivo ने अपना न्यू स्मार्टफोन V20 Pro लॉन्च कर दिया है जिसमें 6.44 इंच की फ़ुल एसडी + AMLOED डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 765G प्रोसेसर दिया गया है और 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। Vivo V20 Pro में Android 11 मिल रहा है और इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का दिया गया है। 

 

Vivo V20 Pro 5G

खास फीचर्स :-

  • डिस्प्ले – 6.44 – इंच फ़ुल एसडी + AMLOED 
  • प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रगन 750G 
  • रियर कैमरा- 64-मेगापिक्सेल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
  • फ्रंट कैमरा-  44+8 मेगापिक्सल
  • रेम/स्टोरेज – 8GB RAM + 128GB ROM
  • बैटरी – 4,000mAh
  • ओएस – एंड्राइड 11

Vivo ने अपने एक नए स्मार्टफोन Vivo V20 Pro 5G को इंडियन मार्किट में आज 02 दिसम्बर 2020 को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन को पहले थाइलैंड में लांच किया गया था। जिसके बाद से इस फ़ोन का इंतजार इंडिया में भी किया जा रहा था। Vivo V20 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में आपको 6.44- इंच का फ़ुल एसडी + AMLOED डिस्प्ले मिलता है और इसी के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Vivo का यह फ़ोन 7.9mm थिकनेस के साथ आता है। ये फ़ोन काफी पतला और लाइट स्मार्टफोन है। तो चलिए जानते है इस फ़ोन में क्या कुछ खास मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले :- Vivo V20 Pro 5G में 6.44- इंच का फ़ुल एसडी + AMLOED (1080x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो एक वाइड नोच डिस्प्ले है। जिसमे एस्पेक्ट बॉडी रेश्यो 20:9 और पिक्सल डेंसिटी 409 पीपीआई दी गयी है। Vivo के इस फ़ोन में OS Android 11 दिया गया है।

प्रोसेसर :- प्रोसेसर की बात करे तो इस फ़ोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मिलता है। इस फ़ोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस वैरिएंट मिलता है, और स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा :- कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमे 64-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Samsung ISOCELL GW1 sensor) f/1.89 अपर्चर के साथ, दूसरा 8- मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ और तीसरा कैमरा 2-मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 44- मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ और दूसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.28 के साथ दिया गया है।

बैटरी/ कनेक्टिविटी :- Vivo V20 Pro 5G में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 33W फ्लैश फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़ोन की बैटरी पूरे दिन आपका साथ देगी। कंपनी का कहना है की फ़ोन 30 मिनिट में 65% चार्ज हो जायेगा। Vivo V20 Pro 5G में आपको डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको 5G, 4G LTE, डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi-802.11ac, GPS/A-GPS/NavIC or USB टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको डिस्प्ले फिंगरप्रिंट मिलता है। सेंसर की बात करे तो इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और गयरोस्कोप जैसे सेंसर शामिल है। फ़ोन का डायमेंशन 158.82×74.20×7.39mm है। फोन का कुल वज़न 170 ग्राम है।

प्राइस :-  Vivo V20 Pro 5G के 8 GB RAM और 128GB ROM वैरिएंट की प्राइस लगभग  Rs. 29,990. रखी गयी है। इसे सनसेट मेलोडी, मिडनाइट जाज, मूनलाइट सोनाटा कलर्स में लॉन्च किया गया है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

2 thoughts on “New Vivo V20 Pro 5G, 765G प्रोसेसर के साथ हुआ लांच जाने प्राइस और स्पेसिफिकेशन”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!