New Xiaomi Mi 11 Ultra Price in India.

Mi 11 Ultra में 6.81-इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आ रहा है, जिसकी प्राइस लगभग Rs. 70,000. के आस-पास हो सकती है।

Xiaomi Mi 11 सीरीज को जल्दी ही इंडिया में लॉंच किया जायेगा। इस सीरीज में तीन फ़ोन शामिल है. Mi 11 सीरीज एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है। इस सीरीज में पेहला फ़ोन Mi 11 Lite 5G होगा, दूसरा Mi 11 Pro और तीसरा Mi 11 Ultra होगा। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को 23 अप्रैल 2021 को इंडिया में लांच किया जायेगा। Mi 11 Ultra स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फ़ोन ड्यूल डिस्प्ले के साथ आता है। इस फ़ोन में एक एक्स्ट्रा 1 इंच का डिस्प्ले फ़ोन के बैक में दिया गया है। Xioami का यह फ़ोन इंडिया में Mi का अभी तक का सबसे महंगा फ़ोन होगा।

Xiaomi Mi 11 Ultra Specification.

Mi 11 Ultra में 6.81-(1440 x 3200 Pixel) इंच का फुल QHD+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1B कलर मौजूद है और जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले डिज़ाइन साइड पंच होल कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन मिलता है।

Mi 11 Ultra में ओक्टा-कोर 1.8GHz बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। जो एक यह एक 5nm, 5G प्रोसेसर है, इसमें GPU Adreno 660 दिया गया है। यह फ़ोन Android 11 और MIUI 12.5 पर बेस्ड है।

कैमरा :- Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें पेहला 50- मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ, सेकण्डरी 48- मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा f/4.1 अपर्चर के साथ, जो 5x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया हैं। तीसरा 48-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। जिसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। Mi 11 Ultra में 20- मेगापिक्सल का सेल्फी सूटर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

बैटरी :- इस फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 67W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। फ़ोन की बैटरी काफी बड़ी है, जो आराम से 24 hour तक चल सकती है। फ़ोन लगभग 36 मिनिट में 100% चार्ज हो जायेगा। फ़ोन में साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स दिया हैं।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी के लिए Mi 11 Ultra में Wi-Fi 802.11 6e, Dual-Band 5.2, A2DP, GPS, GLONASS, BDS, GALILEO, QZSS, NavlC or NFC, USB Type-C 2.0, USB On-The-Go. पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सभी बेसिक सेंसर दिये गए है। इस फ़ोन का कुल वजन 234.00 ग्राम है।

Mi 11 Ultra Price in India.

Mi 11 Ultra को 23 अप्रैल को इंडियन मार्केट में लॉंच किया जायेगा। Mi 11 Ultra के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के बेस वेरियंट में लॉंच किया जायेगा। जिसकी स्टार्टिंग प्राइस लगभग Rs. 70,000. रखी जा सकती है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!