Vodafone Idea new tariff rate announced will apply from 25 november after airtel know how much extra need to pay aaaq


टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Vodafone Idea ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपने टैरिफ प्लान में 20-25% की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने 23 नवंबर को एक्सचेंज को ये जानकारी दी है. रिलीज में कहा गया है, ‘नए प्लान से ARPU में सुधार की प्रक्रिया शुरू होगी और इंडस्ट्री के सामने आने वाली फाइनेंशियल समस्या को दूर करने में भी मदद मिलेगी.’ टैरिफ में ये बढ़ोतरी 25 नवंबर, 2021 से लागू होगी. बाता दें कि इससे पहले 22 नवंबर को Airtel ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए टैरिफ में 20 से 25% का इजाफा करने का ऐलान किया था, जिसके बाद VI ने भी अब ऐसा ही कदम उठाया है.

अब Vodafone Idea Limited का बेसिक पैक 79 रुपये के बजाय 99 रुपये से शुरू होगा. सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले 28 दिनों के 249 रुपए के डेली 1.5GB डेटा वाले पैक की कीमत अब 299 रुपये होगी.

(ये भी पढ़ें- काफी सस्ता हुआ 44 मेगापिक्सल कैमरे वाला Vivo का धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 33W की फ्लैशचार्जिंग) 

वहीं 1GB डेटा पैक के लिए 219 रुपये के बजाय अब 269 रुपये का चार्ज लिया जाएगा. 299 रुपये का 2GB डेटा पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 359 रुपये हो गया है.

जानें अब कितना ज़्यादा करना होगा खर्च
449 रुपये वाले डेली 2GB वाले 56 दिनों के पैक की कीमत अब आपको 539 रुपये चुकानी होगी. इसी तरह, 56 दिनों वाले 1.5GB डेटा पैक के लिए 399 रुपये के बजाय 479 रुपये चार्ज लगाया जाएगा.

(ये भी पढ़ें- Realme से लेकर OnePlus तक, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं ये दमदार स्मार्टफोन, ज़्यादा नहीं है कीमत)

84 दिनों का पैक, जिसकी कीमत अभी 699 ​​रुपये है, जिसमें डेली 2GB डेटा मिलता है, अब उसके लिए 25 नवंबर से आपको 839 रुपये देने होंगे. 84 दिनों के लिए डेली 1.5GB डेटा पैक की कीमत मौजूदा 599 रुपये से बढ़कर 719 रुपये होगी.

इसके अलावा 1499 रुपये वाले 24GB डेटा वाले सालाना पैक की कीमत अब बढ़कर 1799 रुपये होगी. साथ ही टॉपअप पैक में भी बदलाव किया गया है. 48 रुपये का पैक 28 दिनों के लिए, अब 58 रुपये का होगा.

Tags: Recharge, Vodafone





Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!