जानें New Realme X7, X7 Pro 5G की फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में।

realme-x7-x7-pro

Realme X7, X7 Pro 5G में मिल रहा 800U और 1000+ डाइमनसिटी प्रोसेसर! जाने दोनों फ़ोन्स की प्राइस के बारे में।

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपनी X सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स को इंडिया में लांच करने जा रही है! जिनमें पहला स्मार्टफोन Realme X7 और Realme 7X Pro है। यह दोनों ही फ़ोन्स 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले है। इंटरनेशनल मार्केट में Realme X7 Pro को Realme V15 के नाम से लांच किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स शानदार फीचर्स के साथ आ रहे है। यह फ़ोन फ्लैगशिप कैटेगेरी फ़ोन्स की तरह डिज़ाइन किये गए है, जो प्रीमियम लुक प्रदान करते है।

स्पेसिफिकेशन :-

डिस्प्ले :- Realme X7 में 6.4 -इंच का अमोलेड और Realme X7 Pro में 6.55 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही फ़ोन्स के डिस्प्ले गोरिल्ला गिलास के प्रोटेक्शन के साथ आते है। फ़ोन में 1080 x 2400 पिक्सल्स रेजोलुशन दिया गया है और expect बॉडी रेश्यो 20:9 दिया गया है। पिक्सल डेंसिटी (PPI) Realme X7 में 411 और Realme X7 Pro 402 दी गयी है।

प्रोसेसर :- Realme X7 में मीडियाटेक डाइमनसिटी 800U 5G और Realme X7 Pro मे मीडियाटेक डाइमनसिटी 1000+ 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB रेम और 128 स्टोरेज के बेस वैरिएंट के साथ आता है। यह दोनों ही स्मार्टफोन एंडरॉइड 10 पर बेस्ड है, इसमें आपको Realme UI दिया गया है। कंपनी प्रॉमिस कर रही है की इन दोनों फ़ोन्स में आपको Android 11 का अपडेट भी देगी।

कैमरा :- Realme X7, Realme X7 Pro में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल कैमरा जो f/2.3 अपर्चर के साथ आता है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल f/2.4 के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जो f/2.5 अपर्चर के साथ आता है। इन दोनों ही फ़ोन्स में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है, और 30fps से 1080p तक भी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसके अलावा इसमें LED flash, Auto-HDR और पेनोरमा मोड दिया गया है।

बैटरी :- Realme X7 में 4300mAh की बैटरी दी गयी है, जो 50W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। फ़ोन को फुल चार्ज होने में लगभग 40 मिनिट का टाइम लगता है। Realme X7 Pro में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। Realme X7 Pro को फुल चार्ज होने में 30 मिनिट के आस-पास का टाइम लगता है, जो काफी फ़ास्ट है।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी की बात karein तो realme X7 में आपको 4G, 5G LTE, डुअल नैनो-SIM की कनेक्टिविटी दी गयी है। इसके आलावा इसमें ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi 802.11, ड्यूल-बैंड, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट और A-GPS, USB टाइप-C 2.0, USB ऑन-दा-गो ऑप्शन मिल जाता है। सेंसर की बात करे तो अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, ऑप्टिकल, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रोक्सिमिटी, कंपास जैसे सभी जरुरी सेंसर दिए गए है। फ़ोन का डायमेंशन 160.9 x 74.4 x 8.1 mm (ऊँचाई x चौड़ाई x मोटाई) और इसका कुल वेट 175 ग्राम है।

Realme X7 Pro में 4G, 5G LTE, डुअल नैनो-SIM की कनेक्टिविटी दी गयी है। इसके आलावा इसमें ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi 802.11 ड्यूल-बैंड, Wi-Fi डायरेक्ट, हॉटस्पॉट और A-GPS, USB टाइप-C 2.0, USB ऑन-दा-गो ऑप्शन मिल जाता है। सेंसर की बात करे तो अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, ऑप्टिकल, एक्सेलेरोमीटर, गायरो, प्रोक्सिमिटी, कंपास जैसे सभी जरुरी सेंसर दिए गए है। फ़ोन का डायमेंशन 160.9 x 75.1 x 8.5 mm (ऊँचाई x चौड़ाई x मोटाई) और इसका कुल वेट 184 ग्राम है।

प्राइस :- Realme X7 के 6GB RAM और 128GB ROM वैरिएंट की प्राइस लगभग  Rs. 19,999.00 रखी जा सकती है (Expected). यह फ़ोन शुरुआत में ब्लू, वाइट, रेनबो कलर में लांच किया जायेगा।

Realme X7 Pro के 6GB RAM और 128GB ROM वैरिएंट की प्राइस लगभग  Rs. 28,999.00 रखी जा सकती है (Expected). यह फ़ोन शुरुआत में इरिडेसेंट, ऐरोलाइट ब्लैक, स्काईलाइन कलर में लांच किया जायेगा।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!