इस बार स्टीकर्स से करीबियों को रंगे गुलाल


होली पर दोस्तों को गुलाल रंगने का अपना एक अलग ही मज़ा है। लेकिन पिछले साल की तरह इस बार भी Covid-19 का कहर थमा नहीं है, इस वजह से इस साल भी लोग एक दूसरे से दूरी बनाए हुए हैं। यदि आप भी कोरोना वायरस महामारी के कारण दोस्तों के साथ होली पार्टी का मज़ा नहीं ले पा रहे हैं, तो घर पर मायूस बैठने की जरूरत नहीं है। आप डिजिटली भी अपने दोस्तों को गुलाल रंग सकते हैं। जी हां, कोई भी त्यौहार हो… सबसे पहले विश WhatsApp के जरिए ही एक-दूसरे को भेजी जाती है। तो इस बार होली की शुभकामनाएं साधारण टेक्स्ट से नहीं बल्कि रंग-बिरंगे स्टीकर्स के जरिए अपने दोस्तों को भेजें। इस लेख के जरिए हम आपको WhatsApp के माध्यम से Holi Stickers भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं।
 

How to download Holi Sticker packs for WhatsApp

1. WhatsApp Stickers सेक्शन में जाने के लिए आपको सबसे पहले चैट में बायीं ओर स्थित emoji आइकन पर जाना होगा, जहां दायीं ओर स्थित stickers विकल्प को चुनना होगा।

2. अब स्टीकर सेक्शन में ऊपरी दायीं कॉर्नर पर स्थित (+) के विकल्प को चुनें। इसके बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जो व्हाट्सऐप पर उपलब्ध स्टीकर्स दिखाएगा। इस स्क्रीन में सबसे नीचे तक स्क्रोल करें।

3. यहां आपको Get More Stickers का विकल्प दिखेगा, जो कि आपको थर्ड पार्टी स्टीकर पैक डाउनलोड करने की सुविधा देगा।

4. अब एक नई स्क्रीन ओपन हो जाएगी, जहां आप Google Play store पर पहुंच जाएंगे।

5. अब सर्च बार में WhatsApp Holi Stickers लिखकर सर्च करना है।

6. यहां दिखाए गए रिजल्ट्स को डाउनलोड कर लें। जिसके बाद आप मैनुअली होली स्टीकर्स डाउनलोड कर अपने दोस्तों को भेज सकेंगे।



Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!