Black Shark 4 & Black Shark 4 Pro Gaming Phones launch & Price in India

Black Shark 4 & Black shark 4 Pro दोनों ही फ़ोन्स फास्टेस्ट पावरफुल Snapdragon 870 और Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आते है। इन दोनों ही फोनों ही में 144Hz डिस्प्ले फ़ास्ट रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन की स्टार्टिंग कीमत Rs. 27.999. राखी गयी है।

Black Shark 4 सीरीज को चाइना में 23 मार्च को लॉंच कर दिया गया है। अब इसे इंडिया में भी लॉंच किया जायेगा। Black Shark 4 सीरीज में दो फ़ोन है। जिसमें पहला फ़ोन Black Shark 4 और दूसरा Black Shark 4 Pro है। इसमें 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और दोनों ही फ़ोन दमदार प्रोसेसर के साथ आते है। जिसमें Black Shark 4 में Snapdragon 870 प्रोसेसर और Black Shark 4 Pro में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। इस सीरीज को खास गेमिंग के लिए बनाया गया है। इस सीरीज के दोनों ही फ़ोन्स में सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फ़ोन इंडिया में 24 जून को लॉंच किया जा सकता है।

Highlights

  • दोनों ही फ़ोन्स में सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।
  • ये दोनों ही फ़ोन्स में 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है।
  • Black Shark 4 Pro में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है।

Black Shark 4 Series Specification.

डिस्प्ले :- दोनों हो फ़ोन्स में आपको 6.67- (1080×2400 Pixel) इंच का फुल HDR10+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले डिज़ाइन सेंटर पंच होल कैमरा के साथ आती है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

प्रोसेसर :- Black Shark 4 में 1.8GHz ओक्टा-कोर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 (7nm), प्रोसेसर और इसमें GPU Adreno 650 दिया गया है। Black Shark 4 Pro me 888 (5nm) प्रोसेसर दिया गया है। इसमें GPU Adreno 660 दिया गया है। यह फ़ोन Android 11 और Joy UI 12.5 पर बेस्ड है।

कैमरा :- Black Shark 4 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें रियर में 48- मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा जो f/1.8 अपर्चर के साथ aata hai. सेकण्डरी 8- मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 120˚ अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। तीसरा 5- मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

Black Shark 4 Pro ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें रियर में 64- मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा जो f/1.8 अपर्चर के साथ aata hai. सेकण्डरी 8- मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ 120˚ अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। तीसरा 5- मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। दोनों hi फ़ोन्स में 20- मेगापिक्सल का सेल्फी सूटर कैमरा दिया गया है।

बैटरी :- इन दोनों हो फ़ोन्स में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। Black Shark 4 Pro की बैटरी सिर्फ 5 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है. फ़ोन को फुल चार्ज होने में 10-15 मिनट का टाइम लगता है।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी के लिए Black Shark 4 & Black Shark 4 Pro में 4G & 5G, VoLTE, डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.2, Wi-Fi-802.11ac, Wi-Fi Direct, Hotspot, Wi-Fi Calling, A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS, NFC और USB-C 2.0 पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सभी बेसिक सेंसर दिये गए है। Black Shark 4 का कुल वजन 210.00 ग्राम है और Black Shark 4 Pro का वजन 220.00 ग्राम है।

Black Shark 4 & Black Shark 4 Pro Launch & Price.

Black Shark 4 & Black Shark 4 Pro को 24 जून को लॉंच किया जा सकता है। Black Shark 4 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस वेरियंट की स्टार्टिंग प्राइस लगभग Rs. 27,999.00 रखी गयी है. जो चाइना में 23 मार्च को लॉंच किया जा चुका है। इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत रु. 30,000. है। इसके 12GB RAM + 128GB स्टोरेज की प्राइस Rs. 33,300. और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत Rs. 36,600. रखी गयी है।

Black Shark 4 Pro ke 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ke बेस वेरियंट की स्टार्टिंग प्राइस लगभग Rs.44,400.00 रखी गयी है. iske 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरियंट की प्राइस Rs. 50,000 hai. और 16GB RAM +512GB storage ki की कीमत Rs. 58,800. रखी गयी है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!