iPhone 12 Pro Max Specification & Price in India

आज इस आर्टिकल में हम लेकर आये है, बेहतरीन फ़ोन iPhone 12 Pro Max प्रीमियम स्मार्टफोन में काफी अच्छे फीचर्स मौजूद हो जो आपको बहुत पसंद आने वाले है। Phone 12 Pro Max रु. 1.00 के ऊपर की प्राइस का फ़ोन है, स्मार्टफोन में मौजूद फीचर्स और एप्पल कंपनी का भरोसा इसे एक अलग लेवल पर रखते हैं। iPhone 12 Pro Max अपनी ब्रांड वैल्यू की वजह से भी हमेशा चर्चा में बना रहता है, साथ ही iPhone हमेशा उन लोगो की पहली पसंद रहता है, जो प्रीमियम फ़ोन चलाना पसंद करते है। चलिए बात कर लेते है, फ़ोन में मौजूद फीचर्स और क्या-क्या खाश जो इसे बाकि एंड्राइड फ़ोन से अलग बनाते है।

iPhone 12 Pro Max Full Features

iPhone 12 Pro Max में आपको में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 87.4 है। iPhone के डिस्प्ले में HDR 10 और Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा गोरिल्ला का प्रोटेक्शन मिल जाता है। फ़ोन की बॉडी स्टेनलेस स्टील से बनी हुई है। इसमें आपको IP68 डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस का प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जो 6 मिनिट से 30 मिनिट तक फ़ोन को पानी में गिरने या डुबाने पर ख़राब होने से बचाता है। इस फ़ोन में स्क्रैच रेसिस्टेंट ceramic glass, oleophobic coating भी मिल जाता है।

प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आपको लेटेस्ट iOS 14.1 दिया गया है, जिसे iOS 14.6 तक अपग्रेड किया जा सकेगा। यह एक एप्पल A14 Bionic प्रोसेसर है, जो 5nm पर बेस्ड है। जिससे बैटरी काफी लम्बे समय तक साथ दे देती है।

कैमरा पार्ट की बात करे, तो फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअपदिया गया है, पेहला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी वाइड कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो कैमरा f/2.2 के साथ और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.4 के साथ दिया गया है। सेल्फी की बात करे तो 12 मेगापिक्सल का वाइड सेल्फी कैमरा f/2.2 के साथ मिल जाता है।

इसके अलावा फ़ोन में। 3687mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 20W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फ़ोन 50 तक चार्ज होने में 30 मिनिट का समय लेता है। iPhone 12 Pro Max में स्टीरियो स्पीकर्स दिये गये है।

फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम और ड्यूल 4G और 5G कनेक्टिविटी दी गयी गई है। इसमें ब्लूटूथ 5.0, A2DP, LE मिलता हैं. फ़ोन में Wi-Fi 802.11, ड्यूल बैंड, हॉटस्पॉट, Wi-Fi A-GPS, GLONASS, QZSS और बेसिक सेंसर मिलते है. जैसे- साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट, ऑक्सेलेमीटर, gyro, प्रोक्सिमिटी और कंपास दिए गए है।

iPhone 12 Pro Max सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड, पसिफ़िक ब्लू जैसे कलर में मौजूद हैं, जिसके 6GB RAM 128GB ROM वैरिएंट की प्राइस इंडिया में रु. 1,23,400.00 रखी गयी है और इसके 6GB RAM 256GB ROM वैरिएंट की प्राइस रु. 1,32,200.00, 6GB RAM 512GB ROM वैरिएंट की प्राइस रु.

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!