New Apple iPad Air 2020 comes with A14 chip-set shows up on Geek-bench

I-PAD-AIR-2020

Apple iPad Air 2020 आ गया है अपने साथ लेकर अपडेट A14 बायोनिक प्रोसेसर, “10.9” इंचेस Liquid Retina IPS LCD Display, फिंगरप्रिंट सेंसर और बहुत ही सारे शानदार फीचर्स।

Apple ने iPad Air 2020 को 15 सितम्बर 2020 को लॉन्च कर दिया गया था। और यह device 09 October 2020 से मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Apple ने इस प्रोडक्ट में नए A14 बायोनिक चिप-सेट को पेश किया है। यह Apple का पहला प्रोडक्ट है जो A14 बायोनिक चिप-सेट के साथ आया है। इस डिवाइस ने Geek बेंच स्कोर में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें आपको 64 GB और 256 GB variant मिल जाते है। इसके 64 GB variant का प्राइस रु. 54,900/- और इसके 256 GB variant का प्राइस रु. 68,990/- (Expected Price) रखा गया है।

Android device की तुलना में iPhones ने आमतौर पर बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। यह बताता है कि Apple के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर काफी अच्छे से वर्क करते है और प्रोसेस को कंट्रोल करने में perfect है। Apple device android device की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते है। यही कारण है की Apple की दुनिया भर में लोकप्रियता बनी हुई है। हांलाकि Android device बनाने वाली काफी सारी कंपनीज़ है, जो अपने device में चिपसेट Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर उपलब्ध कराती है। दुनिया भर में android डिवाइस का भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है। लेकिन फिर भी Apple device को लोग ज्यादा बेहतर मानते है। इसकी खास वजह इसकी परफॉरमेंस है। Apple जल्द ही अपनी 12 सीरीज लेकर आने वाला है। हम यह देखने के लिए काफी excited है की Apple 12 सीरीज में हमे क्या बड़े बदलाव देखने को मिलते है। 

Display :-

iPad Air 2020 के specification की बात करे, तो इसमें आपको Liquid Retina IPS LCD capacitive टचस्क्रीन 16M कलर्स के साथ “10.9” इंचेस का (1640×2360 pixels) वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 264 PPI डिस्प्ले डेन्सिटी के साथ प्रोटेक्शन के लिए Scratch-resistant ग्लास Oleophobic coating दिया गया है और इसमें वाइड कलर gamut, 500 nits टाइप ब्राइटनेस (advertised) भी दिया गया है। 

Processor :- 

iPad Air 2020 के प्रोसेसर की बात करे, तो इसमें में Apple ने एक कदम बढ़ते हुए अपने अपडेट प्रोसेसर OS A14 Bionic (5nm) का यूज़ किया है। जिसमें आपको Hexa-core CPU और Apple GPU (4-core graphics) दिया गया है। यह 5nm वाला प्रोसेसर है, जिसमें बैटरी की खपत भी कम होती है।  

Camera :-

Camera की बात करे तो इसमें आपको रियर में 12 Megapixel का (wide) कैमरा f/1.8  अपर्चर के साथ  दिया गया है। iPade Air 2020 में आपको 4K Video रिकॉर्डिंग support दिया गया है। इसमें आपको 24/30/60fps तक स्लो video रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाता है। सेल्फी पार्ट की बात करे तो इसमें आपको सेल्फी के लिए 7 Megapixel का कैमरा दिया गया है। जिसमे f/2.0 अपर्चर के साथ 31mm (standard), HDR, 1080p@30/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल जाता है। 

Apple ipad Air

Key Specs:-

 

PERFORMANCE:- Hexa Core (Dual Core + Quad core)Apple A 14 Bionic 4 GB RAM CAMERA:- 12 MP Primary Camera No Flash 7 MP Front Camera DISPLAY :- 10.9 inches (27.69 cm) 264 PPI, IPS LCD BATTERY:- USB Type-C Port

Note:-

  • 64 GB, Non-Expandable
  • Fingerprint sensor
  • No FM Radio

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!