Jio और Google की साझेदारी हाल ही में कुछ महीने पहले हुई है, जिसके बाद रिलायंस जियो ने गूगल के साथ मिलकर 10 करोड़ सस्ते 4G मोबाइल लॉंच करने की योजना बनाई है। यह भी दावा किया गया था की Rs. 2500 में 5G मोबाइल लांच होंगे, ये अंदाजा लगाया जा रहा था की साल 2020 के अंत तक 4G मोबाइल लॉंच किये जा सकते है, लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक जिओ के इन स्मार्टफोन्स के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। साल 2021 की शुरुआत में जिओ के सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है। अब ये देखना दिलचस्प होगा की जिओ और गूगल मिलकर कितने जल्दी और कितने बेहतर स्मार्टफोन्स लॉंच कर पाने में सफल होते है।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!


Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।