New Oppo F19 Pro+ 5G, Oppo F19 Pro सीरीज लॉंच & प्राइस इन इंडिया।

Oppo-F19

Oppo F19 Pro+5G, Oppo F19 Pro में 48 मेगापिक्सल मैन कैमरा और Oppo F19 Pro+ में MediaTek Demensity 800U प्रोसेसर दिया गया है।

Oppo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी एक नयी सीरीज Oppo F19 को इंडियन मार्केट में लॉंच कर दिया है। Oppo F19 Series को 08 2021 को लांच कर दिया है। Oppo की इस सीरीज में आपको दो फ़ोन देखने को मिलते है, जिनमें पेहला फ़ोन Oppo F19 Pro और दूसरा Oppo F19 Pro+ है। इस सीरीज का प्रो + 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। Oppo की यह सीरीज काफी चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज की प्री बुकिंग शुरू हो गयी है। यह सीरीज 25 मार्च से सेल्लिंग के लिए उपलब्ध होगी। यह सीरीज कितनी कामयाब रहती है।

जानें क्या है आज के स्पेशल डिस्काउंट वाले ऑफर

Oppo F19 Pro 4G & Oppo F19 Pro+ 5G

Display 6.44-inch FHD+ Amoled6.44-inch FHD+ Amoled
ProcessorMediaTek Helio P95MediaTek Demensity 800U
Rear Camera48MP + 8MP + 2MP + 2MP48MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera16MP16MP
RAM6GB 8GB
Storage128GB 128GB
OSAndroid 11Android 11
Starting PriceRs. 21,999.Rs. 24,999.
Launch Date 08 March 2021

Oppo F19 Pro में 6.4-इंच का FHD+ अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। Oppo F19 Pro में MediaTek Helio P95 और Oppo F19 Pro+ में MediaTek Dimensity 800U एक 5G प्रोसेसर दिया गया हैं। जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरियंट में आता है। Oppo F19 Pro में Android 11 और ColorsOS 11.1 दिया गया ।

Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकंडरी 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। इस फ़ोन में 4,310mAh की बैटरी दी गयी है, जो 50W VOOC फ़्लैश फ़ास्ट चार्जिंग दी गयी है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

अमेज़न दे रहा है भारी डिस्काउंट इन प्रोडक्ट्स पर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!