New OnePlus 9 Launch Date, स्पेसिफिकेशन & प्राइस इन इंडिया

One Plus 9 and 9 pro

OnePlus 9 में सुपर अमोलेड डिस्प्ले, ड्यूल 48 + 48 मेगापिक्सल सेंसर दिए जाने की जानकारी आ रही है।

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपना एक और प्रीमियम फ़ोन सीरीज OnePlus 9 लॉंच करने की तैयारी में है। OnePlus का यह स्मार्टफोन मार्च महीने में लॉंच किया जा सकता है। OnePlus 9 सीरीज में दो फ़ोन देखने को मिलेंगे, जिनमें पेहला फ़ोन OnePlus 9 और दूसरा फ़ोन OnePlus 9 Pro होगा। भारत में OnePlus की इस सीरीज का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है और काफी बेसब्री से इस सीरीज का इंतेजार किया जा रहा है। देखना होगा की OnePlus 9 Series Launch के बाद इंडियन मार्केट में कैसा प्रदर्शन करती है।

बात करें लीक फीचर्स की तो इस फ़ोन में 6.55 का सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। जिसमें 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिल सकता है। OnePlus 9 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।OnePlus 9 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिए जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा इसमें Android 11 और 4500mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी जा सकती है। इस फ़ोन के दो बेस वैरियंट देखने को मिल सकते है, जिनमें 12GB RAM, 128GB स्टोरेज और दूसरे में 12GB RAM, 256GB स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है, जिसकी शुरुआती प्राइस रु. 46999. रखी जा सकती है।

OnePlus 9 (एक्सपेक्टेड)

SpecificationOnePlus 9OnePlus 9 Pro
Display6.55-inch sAmoled6.70-inch sAmoled
Processor Snapdragon 888GSnapdragon 888G
RAM 8/12GB8/12GB
Storage 128/256GB128/256GB
Rear Camera48MP + 48MP + 8MP48MP + 50MP + 8MP
Front Camera16MP20MP
Battery 4500mAh4500mAh
OS Android 11Android 11
Starting Price 39,999.46,999.
Launch in March 2021 (Expected)

OnePlus 9 सीरीज के कुछ और फ़ोन्स को लेकर जानकारी सामने आ रही है की OnePlus के कुछ फ़ोन्स 35K के आस-पास आ सकते है। जिनमें OnePlus 9E और OnePlus 9 Lite शामिल हो सकते है। लेकिन ये तो लांच के बाद ही पता चलेगा की OnePlus अपने कौन-कौन से फ़ोन किस प्राइस रेंज में लांच करता है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!