New Oppo A53s 5G Released Date & Price in India.

Oppo लेकर आया है अब तक का सबसे सस्ता Oppo A53s 5G फ़ोन, जो MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। जिसकी कीमत अंडर रु. 15000.00 रहेगी, जिसे 27 अप्रैल को लॉंच किया जायेगा।

Oppo स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपना एक नया बजट 5G फ़ोन लांच करने जा रही है, जो महज रु. 15000. अंडर प्राइस में लॉंच किया जायेगा। जिसमें आपको MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर मिलेगा। जो एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है. Oppo A53s 5G को दिसम्बर में चाइना में लॉंच किया जा चुका है। इस फ़ोन में आपको अच्छी स्टोरेज के साथ अच्छा RAM ऑप्शन भी देखने को मिलेगा। फ़ोन को 27 अप्रैल 2021 को दोपहर 12.00 बजे लांच किया जा सकता है। इसमें बड़ी डिस्प्ले भी दिया जायेगा। फ़ोन में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के और कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। Oppo A53s में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट दिया जायेगा।

Oppo A53s के डिस्प्ले साइज की बात करे तो फोन में 6.5 इंच फुल HD+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। जो गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के सुरक्षित होगा। फोन में Media Tek Dimensity 700 प्रोसेसर और Android 11 देखने को मिलेगा। फ़ोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज का बेस वैरियंट आ सकता है।

Oppo A53s में ट्रिपल 13MP+5MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। फोन side-mounted फिंगरप्रिंट के साथ आता है.

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!