New OPPO Watch Series Designed to Impress

New OPPO वॉचेस जो आपको अपनी और आकर्षित करती है।

Oppo  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इंडियन मार्केट में OPPO स्मार्ट वॉच सीरीज को लांच किया है। यह स्मार्ट वॉच सीरीज 02 अक्टूबर 2020 को रूपये 14,999/- से रूपये 19,999/- की लगभग कीमत में लॉच कर दी गई है। OPPO Smartwatch 41 mm WiFi (Silver Strap, Regular) और OPPO Smartwatch 46 mm WiFi (Black) ये दो स्मार्ट वॉच अट्रैक्टिव और यूनिक डिज़ाइन के साथ लॉच की गई है। ओवरॉल देखे तो काफी अच्छी स्मार्ट वॉच सीरीज है। हम आशा करते ही यह सीरीज इंडियन मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करे। 

 

डिस्प्ले/डिज़ाइन :- डिस्प्ले की बात करे इस स्मार्ट वॉच में “1.9” इंच का ड्यूल-Curved फ्लेक्सिबल अमोलेड स्क्रीन दिया गया है। इस वॉच का लुक एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह डिज़ाइन किया गया है। इसमें आपको 3D Curved बैक डिज़ाइन मिलता है, जो  काफी अट्रैक्टिव लुक देता है।
अलग-अलग एंगल से देखने पर ये और भी शानदार नजर आती है। इस वॉच में आपको बेहतरीन डिस्प्ले कलर और काफी अच्छा परफॉरनमेंस मिलता है। वॉच के बैकग्रॉउंड में आप अपनी पसंद के हिसाब से इमेज चुन सकते है।

मेक एव्री स्टेप काउंट :- यह वॉच आपको Google Fit से रीयल-टाइम फिटनेस ट्रैकिंग के साथ अपने वर्कआउट का एक अच्छा रिजल्ट निकालने में मदद करता है। इसके अलावा यह डेली रूटीन वर्कआउट मोड में 5-मिनट वर्कआउट और रियल टाइम मार्गदर्शन प्रदान करता है, जिससे आपको उठने और चलने में आसानी होगी।

टाइम Management:- इसमें Google फीचर्स सपोर्ट मिलता है जो यह टाइम को मैनेज करता है। इससे आप अपनी हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक कर सकते है, और मौसम की जांच भी कर सकते है। यह स्मार्ट डिवाइस Information Manage tool जैसे फीचर्स से लेस है।

बेटरी लाइफ :- OPPO Smart Watch 46 MM WiFi (Black) में लम्बी बेटरी लाइफ दी गई है, जो 15 मिनट चार्ज करने पर पूरे दिन का बेटरी बैकअप दे सकती है। इस वॉच में फुल चार्ज होने पर 36 घंटे की बेटरी लाइफ मिल जाती है और सेविंग मोड पर 21 दिन तक का बेटरी बैकअप मिलता है। इसके अलावा इस वॉच में VOOC फ्लैश फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अधिक लम्बी बैटरी बनाने के लिए OPPO कंपनी दो modes का यूज़ करती है। इसमें प्रोसेसर की बात करे, तो यह Qualcomm Snapdragon Wear 3100 पर संचालित है और एंबिक माइक्रो के अपोलो 3 वायरलेस SoC सिस्टम से लेस है। चाहे आप कही भी छुट्टियां मनाने जा रहे हों, आपकी घड़ी आपको पूरा बैकअप देगी। आप कही भी आसानी से इसका यूज़ कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!