रियलमी 7 सीरीज की सक्सेस के बाद रियलमी 7 5G को लॉंच कर दिया गया है, जाने इसकी प्राइस और फुल फीचर्स के बारे में…
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने रियलमी 7 5G को यूके में एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉंच कर दिया हैं। ये स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में 2021 के शुरुआत में देखने को मिल सकता है। रियलमी 7 5G के फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U प्रोसेसर और 120Hz हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है, यह प्रोसेसर रियलमी के V5 में देखने को मिल चुका जिसे चाइना में लॉंच किया गया था। 800U प्रोसेसर मीडियाटेक के 720 प्रोसेसर का अपग्रेड है। ऐसा माना जा रहा था की यह फोन रियलमी V5 का रिबेज्ड हो सकता है, पर यह स्मार्टफोन रियलमी के 7 का 5G मोडल हैं। जिसे रियलमी 7 की कामयाबी के बाद इसे 5G में लॉंच किया गया है, जो ड्यूल 5G कनेक्टिविटी, 5,000mAh की बड़ी बैटरी और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे फीचर्स के साथ आया है। रियलमी 7 5G के 6GB रेम और 128 GB स्टोरेज वैरियंट को यूके में लगभग रु. 27,400. में बेचा जा रहा है. चलिए जानते है इसके फुल फीचर्स के बारे में…
फीचर्स :-
Realme 7 5G में आपको 6.50-इंच का FHD+IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले, 120Hz हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो 1080×2400 रेजेलूशन पिक्सल के साथ, 405 पिक्सल्स डेंसिटी पर इंच (पीपीआई) और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। ये फोन एक पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है, रियलमी 7 5G में ओक्टा-कोर MediaTek Density 800U प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB रेम के बेसिक वैरिएंट के साथ आता है। रियलमी 7 5G एंडरॉइड 10 पर बेस्ड है, इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, ये फोन सिर्फ 65 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
रियलमी 7 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, जानते इसके बारे विस्तार से हाई रिफ्रेश रेट या 120Hz रिफ्रेश रेट की रिफ्रेश रेट का मलतब होता है की डिस्प्ले पर एक सेकंड में कितनी बार इमेज को पेंट किया जाता है, इसे रिफ्रेश रेट कहते है। रिफ्रेश रेट को Hertz (Hz) में मापा जाता है। इसे और आसान सब्दो कहे तो रिफ्रेश रेट डिस्प्ले पर 1 सेकंड में जितनी बार डाटा रिफ्रेश होता है, उसे उतना ही रिफ्रेश काउंट किया जाता है। अब मान लीजिये की 1 सेकंड में डिस्प्ले पर 60 बार डाटा रिफ्रेश होता है, तो उसे 60Hz रिफ्रेश रेट कहा जाता है और अगर 1 सेकंड 90 या 120 डाटा रिफ्रेश होता है, तो उसे 90Hz और 120Hz डिस्प्ले रेफ्रेश कहेंगे।
रियलमी 7 5G में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके रियर में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 1.8 अपर्चर आता है। सेकण्डरी कैमरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है, जो 119 डिग्री व्यू एंगल के साथ aata है। इस फ़ोन में मैक्रो और मोनोक्रोम सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का साइड पंच होल कैमरा मिलता है, जो f/2.1 अपर्चर के साथ आता है। कैमरा फीचर्स में नाईट मोड, पनोरमा, प्रोफेशनल, टाइम लेप्स फोटोग्राफी, बोकेह, एचडीआर, अल्ट्रा-वाइड एंगल, सुपर मैक्रो, एआई ब्यूटी फ़िल्टर और सुपर स्लो मोड जैसे फीचर्स शामिल है।
कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें ड्यूल नैनो सिम 5G का सपोर्ट दिया गया है, जो 4G की भी सपोर्ट करता है। यह फ़ोन टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। फ़ोन में मौजूद सेंसर की बात करे तो इसमें Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे फीचर शामिल है। इस फ़ोन में डॉल्बी एटॉमस और Hi-Resolution ऑडिओ टेक्नोलॉजी दी गयी है। इसका वजन लगभग 200 ग्राम के आस-पास है।
रियलमी का 5G फ़ोन 27 नवंबर से यूके में उपलध है! प्राइस की बात करे तो इस फ़ोन को रु. 27,400. की शुरूआती कीमत पर लॉंच किया गया है! यह फ़ोन 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज वैरियंट में आता है। रियलमी 7 5G बाल्टिक और ब्लू जैसे कलर में उपलब्ध है।
रियलमी की 7 सीरीज को इंडिया में काफी पसंद किया गया था, रियलमी 7 Pro अंडर 20,000. का बेस्ट फ़ोन माना गया था। देखना दिलचस्प होगा रियलमी का यह फ़ोन कब तक 5G कनेक्टिविटी के साथ इंडिया में लॉंच किया जाता है और किस प्राइस पॉइंट पर लांच होगा।
गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- inof@suggest2u.com पर भेज सकते है!


Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।
Thank You for the information.
Keep it up