New Realme Upcoming स्मार्टफोन्स इन मार्च 2021

Realme-GT-and-8-Series

Realme स्मार्टफोन्स जो शानदार फीचर्स के साथ मार्च 2021 में लांच किये जा सकते हैं।

Realme स्मार्टफोन्स जो मार्च 2021 में लांच किये जायेंगे उनमें Realme GT और Realme 8 सीरीज शामिल है। Realme GT 5G एक प्रीमियम फ़ोन है, जो काफी प्रीमियम डिज़ाइन के साथ-साथ ताजा जानकारी के मुताबिक इसमें Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। वहीं Realme 8 सीरीज में 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिहाज से Realme 8 सीरीज डिज़ाइन किया गया है। यह दोनों ही सीरीज के फ़ोन्स को मार्च 2021 में लांच किये जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

Realme GT 5G (Expected)

Realme GT 5G

Realme GT 5G में सुपर 6.8 – इंच अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें सबसे लेटेस्ट 888 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह एक दमदार प्रोसेसर है जिसका सिंगल कोर 1138 और मल्टी कोर स्कोर 3572 है। प्रोसेसर परफॉरमेंस से तो यह बात साबित हो जाती है की यह फ़ोन गेमिंग लवर्स को भी काफी पसंद आने वाला है। बाकि इसमें मिलने वाले सारे फीचर्स फ़ोन को एक आलराउंडर फ़ोन बनाते है। Realme GT 5G में Android 11 और Realme UI 2.0 दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी जो 65W या 125W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल सकता है। इसमें आपको 8GB RAM और 128GB स्टोरेज बेस वैरिएंट देखने को मिलेगा। जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 34,999. रखी जा सकती है।

Realme 8 Series (Expected)

Realme 8 Series

Realme 8 सीरीज को भी मार्च में लांच किया जायेगा। इसमें आपको 6.5 – इंच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 720G प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह एक अच्छा प्रोसेसर है। Realme 8 सीरीज को Realme 7 की और Narzo सीरीज की सक्सेस देखते हुए लांच किया जा रहा है। इस फ़ोन की प्राइस रु. 14,999. रखी जा सकती हैं। इस फ़ोन में आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा, जो इस फ़ोन का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। Realme 8 सीरीज में Android 10 और Realme UI 2.0 दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद की जा रही है। इसमें आपको 6GB RAM और 64GB स्टोरेज बेस वैरिएंट देखने को मिलेगा। कंपनी बड़े पैमाने पर 5G फ़ोन बनाने की तैयारी कर रही है। ऐसा माना जा रहा है की Realme सीरीज के प्रो version में 5G कनेक्टिविटी देखने को मिल सकती है, जिसकी प्राइस रु. 18,999. के आस-पास रखी जा सकती है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!