Samsung Galaxy A52 Released & प्राइस इन इंडिया।

Samsung Galaxy A52 में सुपर अमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy A52 फ़ोन का 4G वैरियंट है और इसे 5G वैरियंट में भी लॉंच किया जा सकता है।

Samsung स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने एक नये फ़ोन Samsung Galaxy A52 को 17 मार्च को वर्ल्ड वाइड लांच किया गया है। यह एक 4G फ़ोन और इसे 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन में भी लॉंच किया जायेगा। Samsung Galaxy A52 में सुपर अमोलेड डिस्प्ले, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आ आता हैं। Samsung के इस फ़ोन में आपको Snapdragon 720G प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन Android 11 और Samsung One UI 3.1 दिया जायेगा।

Samsung Galaxy A52 Specification :-

डिस्प्ले :- Samsung Galaxy A52 में आपको 6.5- इंच का फुल HD+ सुपर अमोलेड Infinity-O-Display दिया गया है। इस फ़ोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फ़ोन का डिस्प्ले डिज़ाइन सेंटर पंच होल कैमरा डिज़ाइन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है।

प्रोसेसर :- Samsung Galaxy A52 में 1.8GHz ओक्टा-कोर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है। यह एक 8nm प्रोसेसर है, इसमें GPU Adreno 619 दिया गया है। यह फ़ोन Android 11 और Samsung UI 3.1 पर बेस्ड है।

कैमरा :- Samsung Galaxy A52 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, सेकण्डरी 12- मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। तीसरा 5- मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5- मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जो अच्छी फोटो कैप्चर करने में सक्षम है। इसमें आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट किया गया है। Samsung Galaxy A52 में 32- मेगापिक्सल का सेल्फी सूटर कैमरा दिया गया है।

बैटरी :- Samsung Galaxy A52 में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। फ़ोन की बैटरी डे-टू-डे लाइफ यूजेस के लिए काफी अच्छी है। Samsung Galaxy A52 30 मिनिट में 50% तक चार्ज हो जाता है, फ़ोन को फुल 100% चार्ज होने में 60 मिनिट का टाइम लगता है।

कनेक्टिविटी :- कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A52 में ड्यूल 4G VoLTE, डुअल नैनो-SIM, ब्लूटूथ 5.0, Wi-Fi-802.11ac, Wi-Fi Direct, Hotspot, Wi-Fi Calling, A-GPS, GLONASS, GALILEO, BDS और USB-C 2.0 पोर्ट जैसे ऑप्शन मौजूद है। फ़ोन में आपको अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सारे बेसिक सेंसर दिये गए है। इस फ़ोन का कुल वजन 189.00 ग्राम है।

Samsung Galaxy A52 Release date & प्राइस

Samsung Galaxy A52 को वर्ल्ड वाइड 17 मार्च को लॉंच किया गया है। Samsung Galaxy A52 के 6GB, 8GB RAM और 128GB, 256GB स्टोरेज का बेस वेरियंट दिया गया है, जिसकी प्राइस लगभग Rs. 24,999.00 रखी गयी है।

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!