आने वाले समय में हमें सैमसंग की तरफ से 600 MP का कैमरा देखने को मिल सकता है।
अभी कुछ हाल ही में प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग 600MP का कैमरा सेंसर बनाने पर काम कर रही है, इस बात का दावा एक ट्वीट के जरिये से किया गया है। IceUniverse ने अपने ट्वीट में लिखा है, सैमसंग 600MP कैमरा सेंसर बनाने पर काम कर रही है और एक फोटो भी शेयर किया गया है। यह कैमरा सेंसर हमे आने वाले समय में सैमसंग के प्रीमियम फोन्स में देखने को मिल सकता है।
हम लोगो ने अभी तक स्मार्टफोन में 48MP, 64MP और 108MP कैमरा सेंसर देखे है। लेकिन अगर 600MP कैमरा सेंसर देखने को मिले तो ये अचंभित करने वाली बात होगी। लेकिन ऐसा हो सकता है, सैमसंग 600MP बनाने की तैयारी कर रही है! अगर सैमसंग यह कैमरा सेंसर बना लेती है, तो यह एक बड़ी कामयाबी होगी और कैमरा क्वालिटी अलग लेवल की मिलेगी और बहुत बड़े बदलाव भी देखने के मिलेंगे।
मानव आँख की बात करे, तो हमारी आँख लगभग 576MP के बराबर आंकलित की गयी है। अब 600MP के कैमरे के बारे में सुनने के बाद ऐसा लग रहा है की जिस प्रकार हम अपनी आँखों से विज़न कर पाते है। उसी तरह कैमरा द्वारा भी देखा जा सकेगा ! यह सैमसंग के प्रीमियम फ़ोन में दिया जायेगा और लोग इससे अद्भुत फोटोग्राफी का आनंद ले पाएंगे।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.
I am excited for 600MP Mobile sensor……
Hello Rahul,
We are also excited to see 600MP camera smartphone.
We will try our best to provide you top latest news and updates related to this smartphone in future.
Please subscribe to the the latest updates in future.
Thanks for the comment @Rahul..😊