iPhone 12 में 6.10 इंच का OLED डिस्प्ले , 12+12 MP रियर कैमरा एंड 12 MP का फ्रंट कैमरा, 64 स्टोरेज, OSiOS 14.
iPhone 12 स्मार्टफोन को 13 अक्टूबर 2020 को लॉंच किया गया था और फोन 30 अक्टूबर से मार्केट में उपलब्ध हो गया है। iPhone 12 में 6.10-इंच का टचस्क्रीन का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1170 x 2532 रेजेलूशन और 460 पिक्सल डेंसिटी (पीपीआई) के साथ आता है। यह फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- Display 6.10-inch (1170×2532)
- Front Camera12MP
- Rear Camera12MP + 12MP
- Storage64GB
- OSiOS 14
कैमरा की बात करे तो iPhone 12 में 12- मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो f/1.6 अपर्चर और सेकण्ड 12-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी की बात करे तो फ्रंट में 12-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।
iPhone 12 iOS 14 पर बेस्ड है और 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Phone 12 डुअल-SIM (GSM and GSM) नैनो-SIM और eSIM कार्ड्स को सपोर्ट करता है। iPhone 12 के मेजर्स (measures) की बात करे तो 146.70 x 71.50 x 7.40mm (height x width x thickness) और इसका वज़न 164.00 ग्राम है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू , ग्रीन, रेड, और व्हाइट कोर्स में लॉंच किया गया है। इसके अलावा इस फोन को डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP68 रेटिंग मिला है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में iPhone 12 में इंक्लूड है, Wi-Fi 802.11, GPS, ब्लूटूथ v5.00, NFC, लाइटनिंग, 3G एंड 4G (LTE नेटवर्क इन इंडिया). सेंसर की बात करें तो इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, गिरोस्कोपे(gyroscope), प्रॉक्सीमिटी सेंसर एंड कपास/मैगनेटोमीटर दिया गया है। iPhone 12 3D फेस recognition फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।
iPhone 12 की इंडिया में प्राइस की बात करे तो इसे इंडिया में 29th नवम्बर 2020 से Rs. 79,900. की स्टार्टिंग की प्राइस पर बेचा जायेगा।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!
Mr. Shadab Khan is the founder of the Hindi blog “suggest2u.com”. He is a professional blogger with interest in technology and internet related topics. If you want to get any information related to blogging or internet, then you can feel free to ask question in the comment box. Our aim is that you get the best information through the blog. You can also follow us on social media, so that you will be able to get daily technology and other information.