Motorola से लेकर Xiaomi and Realme समेत कई सारी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने 2021 में अपने Best Midrange Smartphones लेकर आई है, Because पॉपुलर कंपनियों के स्मार्टफोन 20,000 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं, So हम आपको इस प्राइज रेंज में आने वाले Top 5 Best Phone के बारे में बेहतर जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
अगर आप बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफ़ोन में सबसे बढ़िया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, But आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो इस साल 20,000 रुपये के बजट में कई सारे best midrange स्मार्टफोन लॉन्च हुए है। Then हम यहां ऐसे top 5 best स्मार्टफोन लेकर आये है, जिसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर्स भी मिलते हैं.
Most Importantly अगर आप 20,000 रुपये की कीमत में अच्छे फीचर्स से लेस स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो यहां इस कीमत में आने वाले Top 5 Best स्मार्टफोन्स के बारे में जानेगे।
Top 5 Best स्मार्टफोन की बात हो रही है तो आपको firstly ये जानकारी देते चले की इन दिनों कम दामों में काफी अच्छे फीचर्स वाले फोन्स आ रहे हैं. जिनमें certainly पावरफुल बैटरी, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लेकर दमदार प्रोसेसर जैसी कई खूबियां मिलती हैं।
Consequently भारतीय बाजार में Motorola से लेकर Xiaomi और Realme समेत कई सारी स्मार्टफोन कंपनियों के मिड रेंज में मिलने वाले Best Phone मोजूद है.
Motorola Edge 20 Fusion


Motorola Edge 20 Fusion यह फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आने वाला एक 5G फोन है. Most importantly फोन में Qualcomm Snapdragon 778G पावर फुल प्रोसेसर दिया गयाहै। इसमें आपको 6.70 इंच एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले सुपर अमोलेड पेनल के साथ आता है। जिसमें 10Bitt Color (10B) भी मिलते है।
Edge 20 Fusion की कीमत Indian market में 21,499 रुपये से शुरू होती है, जिसमें आपको फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। यह फोन साइबर टील और इलेक्ट्रिक ग्रैफाइट कलर ऑप्शन में मिलेगा और इसे भी खरीद के लिए Flipkart और प्रमुख रीटेल पर उपलब्ध है. इस फोन को ऑफर में 20,000 रुपए के अन्दर भी खरीदा जा सकता है।
- New update के साथ Google Meet लाया है एक अनोखा feature
- Windows 11 का यूज़ करने से पहले जान ले ये बात
- क्या Mobile से ब्लॉगिंग की जा सकती अगर हां, तो जाने कैसे
Realme X7 5G


Realme X7 5G में 6.43 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, 4310mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का और फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। Realme X7 5G के एक वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और second variant में 8GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज मिल जाता है। इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, इस समय ऑफर में यह फोन 17,999 रुपये में मिल रहा है।
IQOO Z3


iQOO Z3 5G में 6.58 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। इसमें HDR10+ सपोर्ट दिया है. कैमरे के तौर पर इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल कैमरा and फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. कैमरे में Samsung ISOCELL GW3 सेंसर मौजूद है, पावर के लिए फोन में बड़ी बैटरी और 55W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
IQOO का यह फ़ोन Snapdragon Qualcomm 778 प्रोसेसर से लेस किया because यह एक पावरफुल प्रोसेसर है. यह फोन Android 11 पर संचालित है। फ़ोन की कीमत हाल ही में amazon पर रु. 17,899 के आस-पास है.
Xiaomi Redmi Note 10 Pro Max


Redmi Note 10 Pro Max में भी आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल मिल रहा है। लेकिन फ़ोन में बाकी फीचर्स Redmi Note 10 Pro जैसे ही हैं और फोन काफी अच्छे फीचर्स से लेस है।
Redmi के इस mobile में आपको 6.67 इंच Full HD+ 120Hz HDR10+ Super Amoled डिस्प्ले मिलल रहा है। Most importantly फोन में आपको Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल रही है।
Redmi Note 10 Pro Max में आपको 5020mAh बैटरी मिल रही है, जिसके साथ 33 वॉट फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। इसके बैक में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा डे-टाइम में अच्छी फोटो क्लिक करता है। फोन में दिया 5 मेगापिक्सल टेलीमैक्रो कैमरा भी अच्छी इमेज कैप्चर करता है। Redmi Note 10 Pro Max में परफॉर्मेेंस ओवरऑल अच्छा है और इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है। हालांकि गेमिंग के दौरान फोन कभी कभी हीट करता है। फोन की बॉडी स्लिम और लाइट है।
- amazon gives heavy discounts on these products
- ANNI DESIGNER Women’s crepe Dress Material
- boAt Airdopes 121v2 TWS Earbuds with Bluetooth V5.0 (Midnight Blue)
Poco X3 Pro


Poco X3 Pro में 6.67 इंच का डिस्प्ले, 8GB तक RAM, 128GB स्टोरेज, 5160mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर हैं। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी कीमत शुरुआती 18,999 रुपये है।
यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 119-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, और दो 2-मेगापिक्सल (मैक्रो और डेप्थ) सेंसर शामिल हैं। फ्रंट में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Poco X3 Pro में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,160mAh बैटरी मिलती है। फोन में ड्यूल स्पीकर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन का डायमेंशन 165.3×76.8×9.4mm और वजन 215 ग्राम है।
हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमारे E-Mail :- info@suggest2u.com पर भेज सकते है!


Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।
Pingback: New games के साथ Microsoft subscribers को मिला amazing gift - Suggest2u