Top 5 Mobile Under 30,000 इन फरवरी 2021

Top smartphones under 30k

बेस्ट फ्लैगशिप smartphone जो आते है अंडर रु. 30000.00 की प्राइस में।

दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में लेकर आये है, अंडर रु. 30000.00 में मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की जिन्हे फरवरी 2021 में आप खरीद सकते है। इन फ़ोन्स में दमदार प्रोसेसर, अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी, बेहतरीन कैमरा और लम्बी बैटरी परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। पिछले साल तक फ्लैगशिप केटेगरी के स्मार्टफोन्स कुछ हाई प्राइस रेट पर ही उपलब्ध थे, लेकिन 2021 आते ही कई सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स 25 से 30 हजार के अन्दर में मिलना शुरू हो गए है। इन स्मार्टफोन्स को अगर आप खरीदते है, तो आपको फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि जो फीचर्स फ्लैगशिप में मिलते थे. वे सभी फीचर्स आपको इन फ़ोन्स में देखने को मिलेंगे। हमारी इस लिस्ट में हमने तीन 5G फ़ोन्स को शामिल किया है और दो 4G फ़ोन है जो अच्छी परफॉरमेंस की वजह से शामिल है।

1. Realme X7 Pro 5G

Display 6.55- inch Super Amoled
Processor MediaTek Dimensity 1000+
Rear Camera 64 MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera 32MP
RAM / Storage 8GB / 128GB
OS Android 10
Launch Date 4th February 2021

हमारी लिस्ट का पहला फ़ोन Realme X7 Pro 5G है। यह फ़ोन 6.55- इन्चेस सुपर अमोलेड डिस्प्ले, जो 1080 x 2400 पिक्सल के साथ आता है। जिसमें 120Hz का फ़ास्ट स्क्रीन रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक का डायमेनसिटी 1000+ प्रोसेसर मिलता है। जो एक दमदार 5G और 7nm बेस्ड प्रोसेसर है, जो फ़ोन को काफी फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है। कैमरा क्वालिटी के मामले में यह फ़ोन काफी बेहतर है। इसमें Quad Camera सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल जाता है। फ़ोन की लौ लाइट परफॉरमेंस एवरेज है। इस फ़ोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। यह फ़ोन Realme UI और Android 10 पर बेस्ड है। इस फ़ोन के 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999. रूपये की प्राइस में खरीदा जा सकता है। इस फ़ोन में SD कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Realme X7 Pro 5G Full Specification.

2. OnePlus Nord 5G

Display6.44 – inch Fluid Amoled
ProcessorQualcomm Snapdragon 765G
Rear Camera48MP + 8MP + 5MP + 2MP
Front Camera32MP + 8MP
RAM / Storage6GB / 128GB
OSAndroid 10
Launched Date 21 July 2020

हमारी लिस्ट का दूसरा फ़ोन OnePlus Nord 5G है। यह फ़ोन 6.44- इंचेस का Fluid Amoled डिस्प्ले के साथ आता है, जो 1080x 2400 पिक्सल में दिया गया है। जिसमें 90Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट मिल जाता है। इसके अलावा इसमें HDR 10+ का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 765G प्रोसेसर मिलता है। यह एक दमदार 5G और 7nm बेस्ड प्रोसेसर है, जो फ़ोन को काफी फ़ास्ट और स्मूथ बनाता है। Nord सीरीज का यह फ़ोन Android 10 और OxygenOs 10.5.9 पर बेस्ड है। OnePlus Nord 5G में डीसेंट कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल जाता है, जो f/2.5 अपर्चर के साथ आता है। फ़ोन की कैमरा क्वालिटी एवरेज है। इस फ़ोन में 4115mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इस फ़ोन के 12GB रेम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,999. रूपये की प्राइस में खरीदा जा सकता है।

3. Realme x3 Super Zoom

Display6.60 – inch (1080×2400)
ProcessorQualcomm Snapdragon 855+
Rear Camera64MP + 8MP + 8MP + 2MP
Front Camera32MP + 8MP
RAM / Storage8GB / 128GB
OSAndroid 10
Launch Date 26 May 2020

हमारी लिस्ट का तीसरा फ़ोन Realme x3 Super Zoom है। यह फ़ोन में 6.60- इंचेस का डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x 2400 पिक्सल के साथ आती है। जिसमें 120Hz का फ़ास्ट रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme x3 Super Zoom में Qualcomm Snapdragon 855+ प्रोसेसर मिलता है। यह एक दमदार और काफी फ़ास्ट प्रोसेसर है, जिसमे हैवी गेमिंग आसानी से की जा सकती है, और यह फ़ोन को काफी स्मूथ बनाता है। X3 Super Zoom Android 10 और Realme UI पर बेस्ड है। Realme x3 Super Zoom में डीसेंट कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल जाता है, जो f/2.5 अपर्चर के साथ आता है। फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है। इस फ़ोन में 4200mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इस फ़ोन के 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999. रूपये की प्राइस में खरीदा जा सकता है।

4. Samsung Galaxy F62

Display6.70 – inch Super Amoled Plus
ProcessorExynos 9825 (7nm)
Rear Camera64MP + 12MP + 5MP + 5MP
Front Camera32MP
RAM / Storage6GB / 128GB
OSAndroid 11
Launched Date 15 February 2021

हमारी लिस्ट का चोथा फ़ोन Samsung Galaxy F62 है. यह फ़ोन में 6.70- इंचेस का सुपर अमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080x 2400 पिक्सल के साथ आती है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है। Samsung Galaxy F62 में Exynos 9825 प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर काफी फ़ास्ट और स्मूथ है, यह एक 7nm बेस्ड प्रोसेसर है। Samsung Galaxy F62 में Android 11 और Samsung One UI 3.1 दिया गया है। Samsung Galaxy F62 में डीसेंट कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल जाता है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफी हद तक बेहतर है, जिसमें आप अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है। इस फ़ोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है और यह फ़ोन को बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाती है। इस फ़ोन के 6GB रेम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 23,999. रूपये की प्राइस में खरीदा जा सकता है।

5. Vivo V20 Pro

Display6.44 – inch Amoled
ProcessorQualcomm Snapdragon 765G (7nm)
Rear Camera64MP + 8MP + 5MP
Front Camera44MP + 8MP
RAM / Storage8GB / 128GB
OSAndroid 11
Launch Date 21 September 2020

हमारी लिस्ट का पांचवा और आखरी फ़ोन Vivo V20 Pro है। यह फ़ोन 6.44- इंचेस का अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 1080x 2400 रेजोलुशन पिक्सल दिया गया है। डिस्प्ले में HDR 10 का सपोर्ट भी मिल जाता है। डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में यह फ़ोन काफी बेहतर है। Vivo V20 Pro में Qualcomm Snapdragon 765G (7nm) प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर फ़ोन को तेज और स्मूथ बनाता है। Vivo V20 Pro में Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है और यह Funtouch OS 11 के साथ आता है। Samsung Galaxy F62 में डीसेंट कैमरा क्वालिटी मिल जाती है। जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिल जाता है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है। इस फ़ोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। इस फ़ोन के 8GB रेम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,990. रूपये की प्राइस में खरीदा जा सकता है।

Vivo V20 Pro 5G Full Specification.

हम आशा करते है की ये आर्टिकल आप लोगो को पसंद आया होगा। गैजेट्स एंड टेक से जुड़ी नयी जानकारी पाने के लिए Suggest2u.com को (Twitter, Instagram, Facebook) पर फॉलो करे। आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर या E-Mail के माध्यम से अपने सुझाव और सवाल हमे भेज सकते है। हमारा E-Mail Address :- info@suggest2u.com है!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x
error: Content is protected !!