Xiaomi लाया है ऐसा smartphone जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा, 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट Amoled डिस्प्ले, बड़ी बेटरी और दमदार प्रोसेसर आदि जैसे फीचर मोजूद है.
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने चाइना में अपना एक दमदार फीचर वाला फ़ोन Xiaomi Civi स्मार्टफोन लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन 6.55 + फुल एचडी अमोलेड curved डिस्प्ले के साथ आता है . फ़ोन snapdragon 778G के साथ आता है, यह एक दमदार और 5G प्रोसेसर है. इसमें 55W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 45,000 mAh की बेटरी दी गयी है. इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत लगभग रु. 29,999. रखी गई है.
अब आप YouTube से कमा सकते हैं लाखों रूपये. जानें कैसे :-
Xiaomi Civi Smartphone Price and Specification
Xiaomi Civi स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में लांच किया गया है, जो ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर में आता है. Civi स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128 ROM स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत CNY 2599 (लगभग 29,650 रूपये), 8GB RAM और 256 ROM के स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2899 (लगभग 33,100 रूपये) और इसके टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256 ROM स्टोरेज की कीमत CNY 3199 (लगभग 35,000 रूपये) है.
DISPLAY:-
फ़ोन में 6.55 इंच का फुल एचडी + अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 3D curved ग्लास के साथ आता है. स्मार्टफोन 950 Nits पीक brigtness, 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. डिस्प्ले में 402 PPI (Pixal Per Inch) डेंसिटी दी गई है.
PROCESSOR:-
प्रोसेसर की बात करे तो फ़ोन में Snapdragon 778 G प्रोसेसर दिया गया है, जो एक पावरफुल 5G प्रोसेसर है. इस प्रोसेसर में मल्टीटास्किंग और गेमिंग बगेरा स्मूथली की जा सकती है. इसका टॉप वेरिएंट 12GB RAM और 256 ROM स्टोरेज (यूएफएस 3.1) मोजूद है. फ़ोन Androind 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है. Xiaomi Civi स्मार्टफोन में 4,500mAh की बड़ी बेटरी दी गई है, जो 55W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है, जो फ़ोन को महज 25 से 30 मिनिट में फुल चार्ज कर सकती है.
CAMERA:-
कैमरा की बात करे तो फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. और सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है .
NETWORK:-
कनेक्टिविटी के लिए फ़ोन में सारे बेसिक सेंसर मोजूद है. इसमें 4G LTE, 5G, Bluetooth Version 5.2 जैसे फीचर दिया गए है. इसी के साथ इसमें टाइप-सी पोर्ट, 3.5 mm headphone jack भी दिया गया है. फ़ोन में सभी बेसिक सेंसर के साथ-साथ सिक्योर्टी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया गया है. फोन फिलहाल चाइना में लांच किया गया है, देखना दिलचस्प होगा की फोन इंडिया में किन फीचर के साथ आता है और कब लांच किया जायेगा.

Shadab Khan “suggest2u.com” के हिंदी ब्लॉग के Founder है। वह एक Professional Blogger हैं जो Technology और Internet से जुढ़े विषय में रुचि रखते है। अगर आप ब्लॉगिंग या Internet से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो आप comment box बेझिझक पूछ सकते है. हमारा मकसद यह है की ब्लॉग के जरिये आपको अच्छे से अच्छी जानकारी प्राप्त हो। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें, जिससे आपको डेली टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी मिलती रहे।
Pingback: Best offers Today (05/10/2021) - Suggest2u
Pingback: Best offers Today (06/10/2021) - Suggest2u